Local News

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जवाई बांध पर सफाई कार्य का आयोजन

कृष्णापाल पारंगी

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जवाई बांध पर सफाई कार्य का आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कचरा मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को लेकर माटी क्लब सेवा संस्थान एवं जवाई वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में जवाई टुरिज़म क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस बार जवाई बांध पूरा भरने और फाटक खुलने के बाद से रोज बहुत सारे पर्यटक जवाई बांध का सुन्दर नजारा देखने आते है, इसे देखते हुए जवाई बांध के आस पास फैले कचरे को साफ़ करने के लक्ष्य को लेकर संस्थान के सदस्यों ने जवाई बांध के हवा महल पर साफ-सफाई की, जिसमें ग्रामिणो का भी पूरा सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम के दोरान सदस्यों ने जवाई बांध घूमने आये पर्यटको से निवेदन किया कि प्लास्टिक का उपयोग कम करे और कचरे को कचरा पात्र में ही डाले, साथ ही संस्थान से नरेश वैष्णव व दिलीप मारू ने सभी को कचरें और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों और पशु पक्षियों पर भी पड़ने वाले बुरे असर के बारे में जानकारी देते हुए सभी से आग्रह किया की आप भी अपने आस पास सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखे और स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपना योगदान देकर इसे सफल बनाये।

इस कार्यक्रम में संस्थान से नरेश वैष्णव, दिलीप मारूं, कपिल वैष्णव, गट्टू सोलंकी, रतन सोलंकी, भरत गोयर, मंगल बंजारा, राहुल परिहार, मुकेश बंजारा, अब्बास खान, कैलाश मीणा, कृष्णा खेवाड, रविंद्र राठौड, हितेश बमनिया, राजू सिंह, कानाराम कीर एवं ग्रामीण चंपालाल कीर राठौड़, योगेश पटेल, सागर कुमार, श्रवण बंजारा, कैलाश माली, प्रेम बंजारा, राजेंद्र परिहार, अजय बंजारा, कमलाबाई, कैलाश कंवर, शंकर भाई एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
02:37