ArticleNews

कचरे के ढेर में जीवन तलाश रही गौमाता, दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर ! पाली नगर परिषद सभापति मौन

आखिर वजह क्या है कि गाय आज सड़कों पर मल, गंदगी व प्लास्टिक खाने को मजबूर क्यों है..?

पाली से सुरेश चौधरी की रिपोर्ट

पाली शहर में मंडिया रोड ओर जगह जगह गंदगी खाती हुई साफ देख सकते हैं गाय व नंदी महाराज को। ये दयनीय स्थिति चिंताजनक है, परंतु नगर परिषद सभापति मोन धारण किए हुई हैं वह नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा ही कचरा सड़को पर डाल रहे और सभापति पाली शहर के विकास की बात करती है। अगर दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कामधेनु सेना करेगी बहुत बड़ा अनशन।समाजसेवियों को आगे आकर पहल करनी चाहिए, चन्दौसी गौ माता को कहने को तो हमारे देश में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। यही पवित्र गाय माता अपनी प्राणरक्षा के लिए कूड़े के ढेर में कचरा और प्लास्टिक खाने को मजबूर है।

कैसी विडंबना है कि देवताओं को भी भोग और मोक्ष प्रदान करने की शक्ति रखने वाली गौमाता आज चारे के अभाव में कूड़े के ढेर में कचरा और प्लास्टिक की थैलियों से अपना पेट भरने को मजबूर है। हमारे देश में गाय को पूजा जाता है, लेकिन यह विडंबना ही है कि आज गाय की घोर उपेक्षा की जा रही है।बड़े-बड़े नेता आते हैं और भाषण के साथ अपनी बात को खत्म कर जाते हैं इनके सहारे राजनीति कर रहे हैं अगर धरातल पर देखें तो सम्भल क्षेत्र भर में जगह-जगह लगे प्लास्टिक के ढेर पर मुंह मारती गायों के दृश्य आम हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गायों की संख्या का घटना चिंताजनक है। आज घरों में गाय की जगह कुत्ते के पालन पर जोर है। घर मे कुत्ते पालकर उसकी सेवा की जा रही है। उसे दिन में दो चार बार नहलाया जाता है। समय पर रोटी पानी देने सहित पूरी तरह से उसका ख्याल रखा जाता है। पर माता कही जाने वाली गाय आज कचरे के ढेर में अपना जीवन तलाश रही है।

विडंबना यह है कि शहरों में लोग गाय के बजाय कुत्ते पालना पसंद करते हैं। कुछ घरों में पालतू कुत्ते बिस्किट और मिठाई खाते हैं और कहीं-कहीं गायें कूड़े के ढेर में खाना ढूंढती हैं। सड़क किनारे फेंकी गई खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ प्लास्टिक खाने से कई गायों की दर्दनाक मौत भी हो जाती है।

आजकल बहुत पढ़े-लिखे व संपन्न लोग अपने घर में कुत्ता पालते हैं। घर में कुत्ता पालने का चलन विदेशी संस्कृति की ही देन है। आज गाय दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। गाय की हालत बहुत अधिक दयनीय होती जा रही है। गाय पर राजनीति करने वाले नेता लोग भी अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए गाय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाकर इति श्री कर देते हैं। लेकिन वास्तविकता पर कोई ध्यान नही दिया जाता। एक समय था, जब लोग घर के द्वार पर लिखते थे- ‘गाय स्वर्ग और मोक्ष की सीढ़ी है ‘ अतिथि देवो भव’ शुभ लाभ ‘स्वागतम’! लेकिन अब उसकी जगह लिखा हुआ होता है, कुत्तों से सावधान’।

प्राचीनकाल से ही गाय भारतीय जीवन का एक अभिन्न अंग रही है, परंतु अफसोस आज उसी मां को अनेक दुर्दशाओं का सामना करना पड़ रहा है। गाय हिन्दू धर्म में पवित्र और पूजनीय मानी गई है। ऐसे में यह सवाल विचारणीय हो जाता है कि आखिर वजह क्या है कि गाय आज सड़कों पर मल, गंदगी व प्लास्टिक खाने को मजबूर क्यो है..? ऐसा माना जाता है कि गाय में हमारे सभी देवी-देवता निवास करते हैं। इसी वजह से मात्र गाय की सेवा से ही भगवान प्रसन्न हो जाते हैं तो इसलिए कुत्ते नहीं, गाय पालिए। भोजन से पहले गाय के लिए भोजन का कुछ हिस्सा निकालें।

2 Comments

  1. Terrific work! This is the type of information that should be shared around the net. Shame on the search engines for not positioning this post higher! Come on over and visit my site . Thanks =)

  2. I was curious if you ever considered changing the structure of your website? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having one or two pictures. Maybe you could space it out better?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button