20 वर्षीय युवती का फंदे से लटका मिला शव, हत्या का आरोप
शाहजहांपुर कांट थाना क्षेत्र मोहल्ला गढी पश्चिमी निवासी पंकज लाल मिश्रा की 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से 50 मीटर दूर एक खण्डहर में पेड से फंदे के सहारे लटका मिला है।
परीजनो ने कुछ लोगो पर रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है.
देखे वीडियो – Watch on YouTube पर क्लिक कर
युवती के भाई कुलदीप ने बताया की उनकी बहन रौनक रात बाहराह बजे घर से लापता हो गई। रात में काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ देर बाद लोगो से पता चला कि रौनक का शव पडोस के ननकू पाठक के खण्डहर मकान मे लगे अकउआ के पेड से दुपट्टे से लटका हुआ है।
कुलदीप ने मोहल्ले के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है आरोप है पुरानी रंजिश के करण हत्या की गई है एसओजी टीम फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परीजनो ने पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी है। कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस दौरान एसपी सिटी जायसवाल ने प्रकरण की जानकारी दी है.