उत्तर प्रदेशShort News

बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने, ओवरलोड सवारी ढोने, सवारी गाडियों में स्पीकर बजाने में लगे रोक

2 जून से शुरू होगा जागरूकता अभियान

  • कानपुर

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट

बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने, ओवरलोड सवारी ढोने, सवारी गाडियों में स्पीकर बजाने में रोक लगनी चाहिए| तेज गती से वाहन चलाने वालों के वाहन जप्त होना चाहिए।

मार्ग दुर्घटना में 20 फीसदी के लगभग लोग दिव्यांगता के शिकार हो जाते हैं जो चिन्ता का विषय है। विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

IMG 20240528 WA00381

वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि मार्ग दुर्घटना रोकना केवल पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है सभी नागरिकों को भी अपनी स्वयं की सुरक्षा को लेकर जारूक होना चाहिए।
विकलांग एसोसिएशन मार्ग दुर्घटना रोकने के लिये 2 जून से जागरूकता अभियान शुरू करेगी और जागरूकता रैली भी निकालेगी।ये निर्णय शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक में लिया गया।

आज कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार, अनुराधा गुप्ता, सीमा कुशवाहा, गोमती, याशमीन, सरला, त्रिप्ती खरे, धीरेन्द्र केशरवानी, गुलजार, आदि शामिल थे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. After study a few of the blog posts on your website now, and I truly like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Pls check out my web site as well and let me know what you think.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button