National News

राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण का छात्राध्यापिकाओं को दिया फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स प्रशिक्षण

स्थानीय श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्राध्यापकों ने 3नवंबर को होने वाले राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण की प्रक्रिया जानी।

राणावास 27अक्टूबर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्राध्यापिकाओं को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के दक्ष प्रशिक्षकों विजय सिंह माली व गणपत लाल प्रजापत ने इस हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया।

प्राचार्य डाक्टर अरुण कुमार राजोरिया ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में दक्ष प्रशिक्षक विजय सिंह माली ने राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण की पृष्ठभूमि व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सर्वेक्षण के पूर्व दिवस को करणीय कार्यों व सर्वेक्षण दिवस को करणीय कार्यों की जानकारी दी।दक्ष प्रशिक्षक गणपत लाल प्रजापत ने सर्वेक्षण के दौरान सेक्सन चयन व विद्यार्थी चयन की प्रक्रिया, सर्वेक्षण के दौरान बैठक व्यवस्था, टेस्ट बुकलेट व ओ एम आर शीट भरने की जानकारी दी तथा सर्वेक्षण के पश्चात अलग अलग लिफाफे तैयार कर सर्वेक्षण की सामग्री जमा करवाने की जानकारी दी।

  • माली व प्रजापत ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स की सर्वेक्षण को लेकर जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रशिक्षण के अंत में विजय सिंह माली ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
  • डाईट के कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार व दिलीप कुमार ने प्रशिक्षण की व्यवस्था संभाली व फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को आई कार्ड तथा अपोइंटमेंट लेटर वितरित किए।इस अवसर पर नेपाल सिंह, अभिलाषा अरोड़ा, सजना पालीवाल, नरेंद्र नाथ सहित समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

उल्लेखनीय है कि एनसीईआरटी नई दिल्ली के परख (परफार्मेंस एसेसमेंट रिव्यू एंड एनालिसिस आफ नालेज फार होलिस्टिक डेवलपमेंट) निकाय द्वारा 3नवंबर को पूरे देश के सभी जिलों के सभी ब्लाकों के चयनित सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयो में एक साथ कक्षा 3,6,9के विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति का सर्वेक्षण किया जाना है जिसके आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सकेगा।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:42