माण्डीगढ में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण के अक्षत वितरण शुरू
देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के मांडीगढ़ गांव में अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमित्त आए अक्षत (पीले चावल) का घर घर श्रीराम भक्तो की टोली बनाकर वितरण (निमंत्रण) शुरू किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सह संयोजक रणछोड़ सिंह राज पुरोहित और ईश्वर दास वैष्णव ने बताया कि श्री हनुमानजी मंदिर में रामभक्तो की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा सर्वसम्मति से तैयार कर 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु निमंत्रण घर घर शुरू किया गया।
कार्यक्रम में टोली प्रमुख बाबूलाल वडियार, दिनेश वडियार, रमेश जनावा, किशोर टेलर, चंपालाल मोन, नरेंद्र, महिपाल सिंह, मुकेश मेघवाल, रमेश, नितेश मेगवाल, पेमाराम भील व वरिष्ठ जन श्री प्रेम सिंह राज पुरोहित, श्री ऊंकार दास वैष्णव, नेनुदास जी वैष्णव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।
उल्लेखनीय है की सभी राम भक्तो ने निर्णय लिया की दिनांक 1 जनवरी से 7 जनवरी तक अक्षत वितरण कार्यक्रम चलेगा उसके बाद दिनाँक 16 जनवरी से 22 जनवरी तक श्री हनुमानजी मंदिर में राम कीर्तन और भजन कार्यक्रम होगा।
One Comment