पारितोषिक वितरण व जल बचाने के संकल्प के साथ जल पखवाड़ा संपन्न
सादड़ी 30अप्रेल।
स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में पारितोषिक वितरण व जल बचाने के संकल्प के साथ जल पखवाड़ा संपन्न हो गया।
जल पखवाड़ा प्रभारी कविता कंवर ने बताया कि पखवाड़े के दौरान प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में विचार गोष्ठी के अलावा भाषण,निबंध चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समापन समारोह में पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माली ने जल के महत्व तथा जल संरक्षण संवर्धन में विद्यार्थियों की भूमिका पर प्रकाश डाला।अंत में सभी ने जल बचाने का संकल्प लिया।मंच संचालन परी जैन ने किया।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, मनीषा ओझा, वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह, रमेश कुमार वछेटा, मनीषा सोलंकी, चुन्नीलाल लोंगेशा व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 16अप्रेल से 30अप्रेल तक जल पखवाड़े का आयोजन किया जाना था।
यह भी पढ़े
सेवा भारती सूरतगढ़ का वार्षिकोत्सव आयोजित
पांच दिवसीय महोत्सव तिलकेश्वर महादेव नाणा में आयोजित होगे धार्मिक कार्यक्रम
मीरा भायंदर मे श्री सादड़ी राणकपुर मण्डल मीरा भाईंदर द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
I have learn several just right stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting. I surprise how a lot effort you place to create this kind of great informative web site.