सादड़ी हदावा बस्ती में श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर हुआ यज्ञ व प्रसाद वितरण
सादड़ी| अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर के वार्ड नं15 हदावा बस्ती में स्थानीय नागरिकों हीरा दास वैष्णव, रतनलाल सुथार, उम्मेदमल गेहलोत, अमृत गोयल, खीमराज टेलर, हकमा राम माली के सानिध्य में रामोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. नगर में प्रथम प्रभात फेरी का श्रेय भी इसी वार्ड को जाता है. सेवाभारती के अरविंद परमार के नेतृत्व में प्रभातफेरी अक्षत अभियान से शुरू हुई थी, प्रभात फेरी से प्रभावित होकर नगर के अनेको वार्ड के रामभक्तो ने भव्य प्रभात फेरी का आयोजन प्रतिदिन रखा था.

यह संबंधित खबर अवश्य देखे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर हुआ राममय: कलशयात्रा, हनुमान चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन के बाद लाईव प्रसारण देख किया प्रसाद वितरण
गोविंद सुथार, सुरेश गोयल, भेराराम गोयल, अशोक सिंह, प्रतीक वैष्णव, रमेश, शेषाराम सुथार व दीपक गोयल ने व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर जीवराज माली, सोहन लुहार, नारायण सुथार समेत प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह था।
Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across. It extremely helps make reading your blog significantly easier.