गग्गड के योगदान को माहेश्वरी समाज हमेशा स्मरण करेगा – चेचानी
गग्गड के निधन पर प्रादेशिक माहेश्वरी सभा ने श्रद्धांजलि पत्र परिजनों को समर्पित किया
- भीलवाड़ा
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के समस्त पदाधिकारीयो ने माहेश्वरी समाज के प्रमुख शिक्षाविद एवं प्रमुख समाजसेवी परम आदरणीय देवकरण गग्गड़ के निधन पर श्रद्धांजलि पत्र उनके निवास पर परिजनों विनोद शुभम गग्गड को आज समर्पित किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने बताया कि गग्गड के निधन से न केवल माहेश्वरी महासभा बल्कि पूरे माहेश्वरी समाज के लिए एक गहरी अपूरणीय क्षति है उनके मार्गदर्शन में समाज ने अनेक उपलब्धियां हासिल कि उनके योगदान को समाज हमेशा स्मरण करेगा चेचानी ने इस अवसर पर बताया कि महेश शिक्षा सदन की स्थापना उनके अथक प्रयासों और समर्पण से अनेक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने के साथ ही शिखर पर पहुंचे हैं 91 वर्षीय गग्गड सादा जीवन उच्च विचार का जीवन अनुसरण करने वाले अपना संपूर्ण जीवन समाज की सेवा और शिक्षा के प्रसार में समर्पित किया।
समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, प्रदेश मंत्री रामगोपाल सोमानी राजसमंद, अर्थ मंत्री दीनदयाल मारू शाहपुरा, संगठन मंत्रीओमप्रकाश गट्टियाणी, उपाध्यक्ष शंकर मुंन्दडा उदयपुर,सत्येंद्र बिरला, मुकेश गग्गड बस्सी चित्तौड़गढ़, डॉ एस एन माहेश्वरी उदयपुर, जिला अध्यक्ष उदयपुर राम नारायण कोठारी , संयुक्त मंत्री कैलाश मंत्री चित्तौड़गढ़, अनिल मंत्री सदस्य प्रादेशिक सभा,प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर समदानी, महेंद्र काकानी कार्य समिति सदस्य ,बृज गोपाल चांडक जिला संगठन मंत्री उदयपुर पुरुषोत्तम मंडोवरा उदयपुर जिला मंत्री, सुरेश जाजू मान्डल सहित प्रदेश सभा पदाधिकारी समस्त कार्य समिति एवं कार्यकारी मंडल सदस्य ने गगड़ को श्रद्धांजलि देते हुए उनके उत्कृष्ट कार्यो और योगदान को सदैव स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
Just desire to say your article is as astounding. The clarity in your post is simply spectacular and i can assume you’re an expert on this subject. Well with your permission let me to grab your feed to keep updated with forthcoming post. Thanks a million and please keep up the rewarding work.