प्रजापत युवा संगठन द्वारा आयोजित महिला मंगल गीतों का हुआ समापन
सादड़ी श्री श्रीयादे मंदिर सादड़ी के प्रांगण में पांच दिवसीय महिला मंगल गीतों का कार्यक्रम श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं श्री श्रीयादे प्रजापति युवा नारी शक्ति संगठन सादड़ी के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोउल्लास के साथ आयोजित हुआ.
सादड़ी
प्रजापत युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने मीडिया को बताया कि उक्त कार्यक्रम 17 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान समाज की मातृ शक्ति द्वारा मां श्री श्रीयादे के भजनों के माध्यम से महिमा के गुणगान गाए गए. अंतिम दिवस पंचम दिवस श्री राम जानकी की विशेष झांकी ने उपस्थित लोगों को आकर्षित किया। समाज की बालिका द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर बाहर से पधारे हुए कलाकार द्वारा सुदामा की झांकी देखकर लोग मंत्र मुक्त हो गए. कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान प्रसाद वितरित की गई.
यह भी पढ़े प्रजापत समाज के मेला महोत्सव में सराहनीय सेवा देने पर पुलिस के जवानों का किया बहुमान
पांच दिवसीय मंगल गीत कार्यक्रम के दौरान युवा समाज सेवी प्रकाश बौतोरिया, दरगाराम, भुराराम, रूपाराम, कपुरचंद, मांगीलाल, कस्तुरचंद, मांगीलाल मादा, मांगीलाल एन, किकाराम, राजाराम, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत (पार्षद )सादड़ी, प्रवीण एम, छगन लुणिया, रमेश बी, नारायण, मांगीलाल लुणिया, जगदीश नगरीय सेवा, कैलाश, सुरेश, गोपाल, मोहित, दिनेश, चेनाराम, प्रमोद, रामलाल, मदन, मालाराम, किशोर, सुरेश, राजु, नारायलाल, प्रवीण सी, मुकेश, कपुरचंद, गौरव, प्रवीण, शिवलाल, मदन, ताराचंद, मुलचंद, गोपाल, राकेश, किशोर, कमलेश, मनीष, अशोक, फुलचंद, बगदाराम, हरीश, प्रकाश, किशन, नगराज, विजु, युवा नारी संगठन अध्यक्ष नीमा, गंगा, लता, ममता, भावना, जशोदा, जसु, मनीषा, लता, रविना, भावना का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
- यह टॉप खबरे भी पढ़े
When I originally commented I clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I get four emails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Thanks!