स्थानीय खबरखास खबरप्रदेश राजनीतीबड़ी खबर

कांग्रेस नेता राठौड़ की उपस्थिति में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अनेको ग्रामीण लाभान्वित हुए

रिपोर्ट डीके देवासी

बाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ ने उपखंड के चामुंडेरी ग्राम पंचायत में पेसिफिक हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न करवाया।

चिकित्सा शिविर में 713 मरीजों के स्वास्थ्य की 
जांच की गयी तथा 147 लोगों की आंखों की जांच
 की गयी. ऑपरेशन के चयन को लेकर चिकित्सकों
 की राय के अनुसार वाहनों से उदयपुर भेजा गया.

इस दौरान कांग्रेस नेता डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य खेत सिंह मेड़तिया, मालनू सरपंच रमेश मीना, पूर्व सांसद के निजी सहायक मौजूद रहे. चामुंडेरी सरपंच जसवन्त राज मेवाड़ा, मोहनलाल धानेरा, हिम्मत सिंह, भीम सिंह मेनफावत, जीतेन्द्र सिंह राव सहित विभिन्न अतिथियों ने नारायण लाल का स्वागत किया।

चामुंडेरी में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लाभान्वित होने के लिए खडे ग्रामीण

बाली कांग्रेस नेता डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ ने कहा कि इस शिविर को राजनीतिक परिदृश्य से न जोड़ते हुए मैं पिछले 10 वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार शिविर आयोजित कर आमजन की सेवा में भागीदार रहा हूं. इसी भागीदारी के कारण मैं चामुंडेरी में जनसेवा कार्यो में भाग लेता रहा हूं।

  • चिकित्सा शिविर आयोजन में खेतसिंह मेड़तिया ने कहा कि हम सभी कांग्रेस जन एकजुट है पार्टी का प्रत्याशी कोई भी हो हम एक साथ खड़े होकर हाथ छाप प्रत्याशी का समर्थन करेंगे।

चामुंडेरी सरपंच एवं बाली कांग्रेस नेता जसवन्त राज मेवाड़ा ने कहा कि आप सभी मेरे अपने हैं। आदरणीय कांग्रेस नेता, टिकट का कोई भी दावेदार कहीं भी कार्यक्रम आयोजित करता है तो वह मुझे आमंत्रित करते है, इसलिए मैं यथासंभव सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का प्रयास करता हूं। इस दौरान ओटाराम हटेला बीजापुर, सुरेश कुमावत नाना, जीतेंद्र जाणी भाटूंद. इस मौके पर वरुण त्रिवेदी, मोहनलाल धानेरा, सरपंच रमेश मीना, हिम्मत सिंह राव जितेंद्र सिंह राव, भीम सिंह मेफावत, वरदाराम गहलोत, ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल, लक्ष्मण राम, जवाना राम, रसूल खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button