- भीलवाड़ा
संत व सनातन धर्म समाज के द्वारा संतो-महात्माओं के सान्निध्य में हाल ही में बांग्लादेश में हुई हिंसा व अराजकता से वहाँ रह रहे हिन्दू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने एवं उनकी सुरक्षा किए जाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन की प्रति माननीय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री भारत सरकार को भी प्रेषित की गई है। प्रातः 9 बजे अयोध्या नगरी शहीद चौक भीलवाड़ा में संत समुदाय व सर्व समाज संगठन के सदस्य पदाधिकारी नागरिक एकत्रित हुए। जहाँ से रैली के रूप में धान मण्डी, बड़ा मन्दिर, सर्राफा बाजार, मुख्य बाजार, गोल प्याऊ, स्टेशन चौराहा होते हुए मुखर्जी उद्यान पहुंचे। सम्पूर्ण मार्ग में जनसमूह भगवा पताकाऐ लहरा कर नारे एवं उद्घघोष लगाते हुए चल रहे थे।
सर्वजन द्वारा निम्न स्तर एवं ओछे घटनाक्रम की घोर भर्त्सना की गई तथा उससे उत्पन्न परिस्थितियों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए आक्रोश प्रकट किया। रैली में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, महंत बाबूगिरी महंत बनवारीशरण काठिया बाबा, संत पंच मुरारी, महंत रामदास रामायणी, संत परमेश्वरदास, संत बालकदास आदि संतो महापुरूषो का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, विहिप के ओमप्रकाश बूलिया, गणेश प्रजापत, शिव कुमावत, ओम प्रकाश लड्ढा, बजरंग दल से अखिलेश व्यास, सनातन सेवा समिति से अशोक मूंदड़ा, महेश नवहाल, मुरलीधर कोली, हिन्दू जागरण मंच से सुभाष बाहेती, मनोज सोनी, भारतीय सिन्धु सभा से परमानंद गुरनानी, वीरुमल पुरसानी, दुर्गा शक्ति अखाड़ा से कविता छीपा, दुर्गा वाहिनी से सोनम ओझा, शिवानी भरावा, खुशबू शुक्ला, राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा कैलाश आसर्वा, लघु उद्योग भारती पल्लवी जोशी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा नरेश ओझा, अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद चंद्रसिंह जैन, सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी, बड़लेश्वर महादेव मंदिर कोली समाज से मुरलीधर कोली, रामदेव मंदिर कोली मोहल्ला से ओम प्रकाश, विट्ठल नामदेव मंदिर संजय कॉलोनी, विप्र फाउंडेशन, ब्रह्म सेवा संस्थान, छः न्यात ब्राह्मण समाज सहित समस्त सनातन समाज संगठन के सदस्य पदाधिकारी आमजन सम्मिलित हुए।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने अपने उद्बोधन में बांग्लादेश में उत्पन्न हुए हालातो एवं वीभत्स कर देने वाले को कुकृत्यों से हिंदू समाज को सावधान एवं जागृत रहने को कहा। साथ ही इस मुद्दे का समाधान विश्व पटल से भी कराए जाने की बात कही। सर्व संत समुदाय ने बांग्लादेश में जितने भी पीड़ित हिंदू अल्पसंख्यक वहां शेष है, उन्हें शीघ्र से शीघ्र भारत लाने की व्यवस्था करने, उनके समस्त भरण पोषण एवं भारतीय नागरिकता दिए जाने की भी मांग की। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने भीलवाड़ा के संत समाज को इस गंभीर समस्या पर सर्व समाज, संगठनों, संस्थाओं को जागृत करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा भीलवाड़ा की जनता का विरोध रैली में सहभागिता दर्ज करने के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया।अन्य संतो व प्रबुद्धजनो ने भी विरोध प्रकट किया। सर्व समाज ने दोपहर 12 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख कर अपना विरोध व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि हाल ही में बांग्लादेश में उत्पन्न अनिश्चितता, हिंसा एवं अराजकता से वहॉं के अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर घोर अत्याचार हो रहे हैं। हिन्दूओं के धार्मिक स्थलों, घरों, मकानों, ऑफिस, व्यापारिक संस्थानों, मॉल विविध स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। महिलाओं व बालिकाओं के साथ बलात्कार व अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। सैकड़ों हिन्दू अल्पसंख्यकों की हत्या की गई है।
I enjoy the efforts you have put in this, thankyou for all the great content.