श्री एसपीयू जैन शिक्षण संघ, फालना द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया।
संघ के सीईओ डा.सुरेशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि सीबीएसई द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड के परिक्षाओ मे कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गुणवत्तापूर्ण परिणाम दिये, जिस हेतू इन होनहारो के लिए प्रबंधन व विद्यालय की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
संघ के सह सचिव अशोक परमार की अध्यक्षता मे सभी विद्यार्थियो का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बहुमान किया गया. जिसमे सहसचिव अंकित राठौड, विशेष आमंत्रित सदस्य अमित मेहता, अभिभावकगण पुनीत खाटेङ, वनिता खाटेङ, अंशुमन गोयल, थानाराम देवासी, दीप्ति राठौड, मधु गौतम, वर्षा कंवर राजपुरोहित, कुमुद वशिष्ठ, मिनाक्षी शर्मा व शिक्षकगण मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य डॉ.बृजराज सिंह बाघेला ने बताया कि कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल के परीक्षा परिणाम में 12वीं वाणिज्य वर्ग मे पूर्वी जैन पुत्री पुनीत खाटेङ ने 96.8% अंको के साथ विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रिद्धिमा बोहरा ने 93.2%, कशिश गुप्ता ने 89%, सिद्धार्थ परमार 88.8%, रूचिका चौहान ने 88%, जैनी परमार ने 86.6%, निखिल कुमावत ने 83.4%, दिया जैन 83%, प्रतीक कुमार जैन ने 82.6%, गौरव सुथार ने 81.4%, हर्षिता अग्रवाल 80.8%, गौरव सिंह ने 80.4% व सुरभि कंवर ने 80% अंक प्राप्त किए।
विज्ञान वर्ग मे रीत गोयल पुत्री अंशुमन गोयल 92.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, हनिता राजपुरोहित 88.8%, युगराज मेवाङा 87.6%, मोक्षदा शर्मा 86.8%, रजत जैन 86.4%, जैनिशा सोनीगरा 86.2%, राहुल राज 86.2% व हर्षिका सुथार ने 82.2% अंक प्राप्त किये।
कला वर्ग मे करणराज पुत्र थानाराम देवासी 89.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, प्रगति सुथार ने 87.4%, रिया चौहान ने 87%, लक्ष्य शर्मा ने 86.6% व संदीप सिंह ने 81.4% अंक प्राप्त किए।
इसी प्रकार दसवी बोर्ड मे द्वित राठौड पुत्र भावेश राठौड ने 95% अंक प्राप्त कर विधालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, पारूल परमार ने 92.4%,नरेंद्र सिंह उदावत ने 89.4%, डोनेन्द्र आशुतोष गौतम ने 89.2%, पर्व जैन ने 84.4%, ईश्वर सिंह ने 82.2%, योगेन्द्र सिंह भाटी ने 81.6%, दिशा गोस्वामी ने 81.2%, भविष्य सीरवी ने 81%, राज गांधी ने 80.8%, खुशी पंकज मेहता ने 80.4% अंक प्राप्त कर परिवार व कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया।
विद्यार्थियो की इस उपलब्धि पर संस्था के संरक्षक ईंदरचंद राणावत व कनकराज लोढा, सलाहकार व पूर्व सचिव शांतिलाल सुराणा, अध्यक्ष बक्तावर सी. रांका, उपाध्यक्ष खूबीलाल जे. राठौड, नरेंद्र एम. मेहता व अरविंद राणावत, सचिव शान्तिलाल बोकाङिया सहसचिव अशोक परमार, हेमंत राणावत व अंकित राठौड, कोषाध्यक्ष हंसमुख संघवी, सहकोषाध्यक्ष विपिन चौधरी,सीईओ डॉ. सुरेशचंद्र अग्रवाल, एसपीयू पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ.गौतम शर्मा, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजॠषि शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ.बृजराज सिंह बाघेला, विशेष आमंत्रित सदस्य अमित मेहता, शिक्षकगण, अभिभावकगणो व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया व शुभकामनाऐ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर विधार्थियो का हौसला बढाया।
यह भी पढ़े पड़ासला कला निवासी प्रतिभा परी ने 12th की CBSE पूने की स्कूल में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया टाप
Once I originally commented I clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I get four emails with the identical comment. Is there any means you may remove me from that service? Thanks!