विवेक स्कूल में मनाया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस, चिकित्सकों का किया सम्मान

- बाली
[box type=”note” align=”” class=”” width=””]राकेश चौहान, बाली[/box]
विवेक सीनियर सैकंडरी स्कूल में सोमवार को व्यवस्थापिका मंजूराव के सानिध्य में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया।
कार्यक्रम में मंजू राव ने बताया कि खासकर महामारी के बाद डॉक्टरों की अहमियत, उनकी असाधारण सेवाएं और अधिक पहचानी जाने लगी हैं। डॉक्टर्स डे उनके प्रति आभार व्यक्त करने का एक सही अवसर है।

प्रधानाचार्य ज्योति नाथ ( अंग्रेजी माध्यम ) ने विद्यार्थियों को बताया कि डॉक्टर्स डे देश के डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, जो मरीजों का जीवन बचाने और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह दिन डॉक्टरों और उनके पेशे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का जश्न वाला दिन है।
प्रधानाचार्य सुमेरसिंह सोनीगरा ( हिंदी माध्यम ) ने बताया कि भारत में डॉक्टर्स डे पर देश के सबसे प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाती है, जो पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे। चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करने के लिए यह डे मनाया जाता है। इस मौके पर शिक्षक सहित अधिक संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

Read Also रणवीर सिंह पारेख आदर्श शिक्षक के रुप में प्रेरणास्रोत – माली
वही स्कूल स्टाफ व बच्चो ने बाली चिकित्सालय पहुंच कर सभी चिकित्सकों को माला पहनाकर तिलक लगाकर व मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।














