News

देवासी शिक्षा संस्थान बाली, देसूरी, रानी सुमेरपुर की नवीन कार्यकारिणी गठित

devasi educational institute New executive of bali desuri Rani Sumerpur formed

देवासी समाज शिक्षा विकास संस्थान रानी, देसूरी, बाली, देसूरी की बैठक लक्ष्मीनारायण धाम लुणावा में आयोजित हुई। जिसमे वर्ष 2023-24 के आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया।

सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी भगाराम देवासी सेवाड़ी को घोषित किया गया।

अध्यक्ष कनाराम देवासी भागली, उपाध्यक्ष नारायण
राईका सादडी, सचिव देवाराम देवासी सादडा, 
कोषाध्यक्ष डूंगाराम देवासी बीजापुर को 
सर्वसम्मति से निर्वाचित किया।

ब्लॉक प्रमुख हरिलाल देवासी सेवाड़ी, देसूरी ब्लॉक प्रमुख भावेश देवासी दादाई, सुमेरपुर ब्लॉक प्रमुख माधुराम देवासी मोरडू, रानी ब्लॉक प्रमुख तेजाराम देवासी आकडावास को बनाया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गई। सभी पदाधिकारियो को माला पहनाकर स्वागत किया एवं सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान रणछोड़ देवासी बीजापुर, एडवोकेट सकाराम श्री सेला, मोडाराम देवासी लुणावा, अर्जुन देवासी, हिन्दुराम देवासी पुनाडिया समेत कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।


यह ही पढ़े  श्री ओसवाल फुलवारी की वार्षिक साधारण सभा आयोजित


राजस्थान पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ देसूरी ने दिया ज्ञापन

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।
Back to top button
01:03