एक शाम श्रीयादे माता के नाम भजन संध्या आज
PALI
पाली (राज.) | मिल गेट, सरदार पटेल नगर स्थित श्रीयादे माता मंदिर (नवपट्टी) में आज 13 अप्रैल शनिवार को भजन संध्या का आयोजन होगा| सह मीडिया प्रभारी अशोक राठोलिया मामावास ने बताया कि आयोजित भजन संध्या आगामी 8 व 9 जून को मंदिर की 17वी वर्षगांठ महोत्सव को प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आयोजित की गई है|
इस मौके नव पट्टीयो एवं पाली शहर के सभी प्रजापति (कुम्हार) समाज बंधुओ को आमंत्रित किया गया है| भजन संध्या की तैयारी को लेकर मंदिर कार्यकारिणी व सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की कार्यकारिणी सदस्य जुटे हुए हैं| भजन संध्या में भजन सम्राट चांदमल गुर्जर नागौर एंड पार्टी द्वारा श्रीयादे माताजी के भव्य भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही मनोज रिया एण्ड पार्टी दिल्ली द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी|मंच संचालन विजय कुमार मुलेरा व मनीष मेहरानिया करेंगे|
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458