Short News

“हेमावती जल” के पानी पर हमारा अधिकार, गृह मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. परमेश्वर आवास के सामने धरना

  • तुमकुर/कर्नाटक-जिला ब्यूरो
    ए एन पीर के साथ संवाददाता एन अर श्रीनिवास मूर्ति


हेमावती एक्सप्रेस नहर के खिलाफ चल रहे संघर्ष के अगले चरण के बारे में तुमकुर में सुधा टी हाउस में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संघर्ष का नेतृत्व के बारे मे बताया

श्रीरंगा योजना के तहत हेमावती नाला क्षेत्र गोरुरु जलाशय से तुमकुर तक पानी लेकर मगदी और रामानगर तक जाता है।
इसलिए बैठक मे पूर्व प्रभारी मंत्री सोगाडू शिवन्ना के नेतृत्व में हुई.

मीटिंग में तुमकुर जिले में हेमावती जल के अधिकार को लेकर 30 मई को सुबह 10 बजे जिले के जन प्रतिनिधि, कार्यकर्ता, सभी , संगठन, तुमकुर के नागरिक और किसान जिला प्रभारी मंत्री के हेग्गेरे निवास के पास एक विशाल विरोध सभा करेंगे। और गृह मंत्री डॉ. परमेश्वर कु एक याचिका जारी करेंगे।
उन्होंने कहा कि 30.05.2024 को जिला प्रभारी मंत्री के घर के सामने दस हजार से अधिक लोगों के प्रदर्शन की आशंका है.संवाददाता सम्मेलन में दिलीप कुमार बेट्टास्वामी बेलगुम्बा प्रभाकर, पंचक्षरैया, सुश्री. रमन्ना, तिपतूर के प्रसन्ना, केपी महेश, होसाहल्ली के कुमारस्वामी, वरुथु महेश, रामचन्द्र राव शब्बीर अहमद, रंगनायक सौम्य गौड़ा उपस्थित थे।


न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:17