Short Newsखास खबर

आदर्श विद्या मंदिर में अभिभावक सम्मेलन आयोजित

नोहर स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में गुरुवार को अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता व सरस्वती माता के चित्र के समक्ष मंत्रोच्चार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

उपस्थित अभिभावकगण
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जोधपुर प्रान्त मंत्री महेंद्र दवे ने अपने उद्धबोधन में कहा कि विधा भारती संस्थान द्वारा सम्पूर्ण देश मे शिक्षा एवम सद संस्कारों हेतु पचीस हजार विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। दवे ने बताया कि बालकों को शिक्षा के साथ साथ राष्ट्र भक्ति का संस्कार मिले इस प्रकार का पाठ्यक्रम संस्था में लागू किया जाता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष भारत माता आश्रम के
महन्त योगी रामनाथ अवधूत ने अपना आशीर्वचन 
प्रदान करते हुए कहा कि हम सब 22 जनवरी को 
भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अपने 
अपने क्षेत्र के मंदिरों में अवश्य मनाएं। 

मुख्य अतिथि डॉ विनय सुथार ने कहा कि मैं स्वयं इसी विद्या मंदिर में पढ़कर डॉक्टर बना हूं मेने इस विद्यालय से अच्छी शिक्षा एवम संस्कार प्राप्त किया है। विद्यालय के व्यवथापक वैद्य कैलाश पंडा ने अतिथियों को समृति चिन्ह भेंट किये एवम सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिला सचिव मदन लाल विश्नोई, अध्यक्ष विनोद चाचाण, प्रधानाचार्य रमेश पारीक एवम बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे.


यह भी पढ़े – महंत योगी रामनाथ अवधूत ने सुनाए 1990 की कारसेवा के प्रेरक प्रसंग


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button