गुरला
नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई में ठाकुर जी संग खेली फुलों की होली कारोई निवासी चन्दन समदानी ने बताया की चारभुजा नाथ बड़े मंदिर पर गांव के सभी भक्तजनों द्वारा धुलंडी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
सबसे पहले ठाकुर जी का रंग बिरंगे फूलों से श्रृंगार कर पीतांबर बागा धराया गया फिर मधुर मधुर गीतों और भजनों पर थिरकते हुए फूलो की होली खेली गई। सभी भक्तजनों द्वारा करीब दो क्विंटल फूलो से ठाकुर जी को होली खेलाई गई व ठाकुर जी के चोक में रंग मत डाले रे.. सांवरिया म्हारो गुर्जर मारे रे और होली खेल रहे बांके बिहारी जैसे भजनों पर सभी भक्तजन झूम उठे। महिलाओं द्वारा बरसाने कि तर्ज पर राधा कृष्ण बनकर अठखेलियां की गई। उसके बाद ठाकुर जी को महाआरती कर महाप्रसाद चढ़ा कर भक्तो में वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुकेश व्यास, सुरेश बहेडिया, राजेंद्र समदानी, जगदीश बहेडिया, सत्यनारायण मनमिया, दीपक मालीवाल, गोपाल काबरा, अभिषेक सोमानी, सुनील काबरा, मनीष मालीवाल, रामनारायण त्रिपाठी, अंकित बहेडिया, महेश सेन, मोहित समदानी, सूरज टेलर, कानू सुवालका, चिराग समदानी, भावेश त्रिपाठी व कई भक्तजनों सहित गांव की महिला मंडलों से सभी महिलाए मौजूद थी।
One Comment