बड़ी खबरNewsखास खबर

21 जनवरी को विशाल शोभायात्रा व भजनसंध्या, 22 को होंगे यज्ञ भजन-कीर्तन के बाद लाईव देखेंगे श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम

procession and bhajan evening will be held on 21st January, Yagya will be held on 22nd, after bhajan-kirtan, people will watch the consecration program live.

सादड़ी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त नगर को राममय बनाने के लिए स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी प्रेमानंद, विहिप के प्रचार प्रमुख नरेश बोहरा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मोहनलाल के सानिध्य में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 21 जनवरी को विशाल शोभायात्रा निकालने, विशाल भजन संध्या करने, नगर के प्रमुख चौराहों व मंदिरों पर रोशनी से सजावट करने तथा 22 जनवरी को मंदिरों में यज्ञ व भजन-कीर्तन करने तथा प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया।

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के विजय सिंह माली व धीरज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजनों के सुझावों के आधार पर निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी व 22 जनवरी को नगर के प्रमुख चौराहों व  मंदिरों पर रोशनी से सजावट तथा रंगोली की जाएगी। 21 जनवरी को सुबह 10 बजे छीपो का बास स्थित राम मंदिर से भव्य शोभायात्रा जिसमें श्री राम के जीवन से संबंधित झांकियां होगी उंट घोड़ों केसरिया ध्वज थामें युवाओं, रामभक्तों तथा मातृशक्ति के साथ गांछवाडा, ब्रज का भाटा, मौखाजी, अंबेडकर उद्यान से पुनः बारली सादड़ी, रामधुन चौक,नाईवाडा, बाजार, जुझार चौक, पोस्ट आफिस, बसस्टैंड, आखरिया, राणकपुर रोड़, भट्टानगर होते हुए परशुराम बगेची पहुंचेगी जहां सहभोज होगा।
रात्रि में विशाल भजन संध्या रखी गई है। 22 जनवरी को सुबह विभिन्न मंदिरों में यज्ञ, भजन-कीर्तन के पश्चात अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाएगा। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम को हर घर में पांच पांच दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे व दीपावली की तरह आतिशबाजी की जाएगी। इस बैठक में दिलीप सोनी, अचला राम मेघवाल सहित कारसेवकों का जिला कार्यवाह मोहनलाल ने बाहुमान किया।
बैठक में सुरेशपुरी गोस्वामी, हीराराम जाट, एडवोकेट संजय बोहरा, गोविंद मीणा, भावना शर्मा, बबीता जाट, मांगीलाल सगरवंशी, हस्ती मल वैष्णव, गोविंद वैष्णव, श्याम सैन, भीमाराम चौधरी, विनोद मेघवाल, ओमप्रकाश बोहरा, ओमप्रकाश शर्मा, प्रफुल्ल सिंह राव, पन्ना लाल गेहलोत, सोहनलाल प्रजापत, दिनेश लूणिया, नारायण लोहार, भरत सीरवी, प्रकाश चौहान, गिरधारी लाल देवड़ा, राजेश देवड़ा, अरविंद परमार, हेमलता सिंह, संतोष जांगिड़, निकिता रावल, गीता दर्जी समेत कई प्रबुद्ध जन, मातृशक्ति व युवा उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को लेकर स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

रामभक्त प्रतिदिन प्रभातफेरियों व महिलाए सांयकाल भजन-कीर्तन से नगर को राममय बनाने में अतुलनीय कार्य कर रहे है।

सादड़ी नगरपालिका वार्ड 24 के पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया की अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त बारली सादड़ी भवानी चौक से हर रोज की सुबह सभी राम भक्तों द्वारा सभी मंदिरों में देवदर्शन करते हुए प्रभात फेरी निकाली जा रही है.
इस दौरान मातृशक्ति एवं युवाओं बुजुर्गों सहित श्री कृष्णा हरे राम धुन से पूरा वातावरण राममय हो रहा है.
प्रभात फेरी की शुरुआत भवानी चौक माता महाकाली मंदिर बारली सादड़ी वाका वाला होते हुए मौक्श्वर महादेव मंदिर प्रजापत समाज भवन सादड़ी, मौकाजी धुनी, ब्रज का भाटा माता महाकाली चौक, हनुमान जी मंदिर, बाबा रामदेव जी मंदिर छोटा बास,  शनीमाराज मंदिर, श्री श्रीयादे मंदिर, हनुमान जी मंदिर, भवानी चौक माता महाकाली मंदिर पर जाकर समापन किया गया.
इस दौरान रूपाराम प्रजापत, भूराराम प्रजापत, रमेश मोरवाल, प्रवीण कवाडिया, अमृत दर्जी, विजय राज सेन, घीसू लाल, मोतीलाल बोराणा, गोपाल सुरेश प्रजापत, जोगेंद्र सोयल सोहन प्रजापत, रमेश कवाडिया सहित युवा बच्चों एवं मातृशक्ति प्रभात फेरी में मौजूद रहे. वार्ड नंबर 24 पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया कि यह प्रभात फेरी प्रातः 5:00 बजे भवानी चौक से शुरू होकर पुनः भवानी चौक पर आकर श्री राम जय जय श्री राम की जय को उसके साथ समापन होती है उक्त प्रभात फेरी 8 जनवरी 2024 से नियमित जारी है. बारली सादड़ी में भंवरलाल घांची ने बताया की श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए वार्ड समिति के महिला पुरुष युवा प्रभात फेरियो में हरी कीर्तन कर रहे है वही महिलाए सांयकाल समाज के नयोरे में प्रतिदिन मंगलगीतों से 22 जनवरी का स्वागत कर रहे है.
Back to top button