Breaking Newsशाहपुरा न्यूज

शाहपुरा में राशन डीलरों ने मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

शाहपुरा पेसवानी

जिला संवाददाता

राशन डीलर संघ जिला शाहपुरा द्वारा जिला अध्यक्ष भंवर कुमावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अपनी मुख्य मांग ₹30000 मासिक मानदेय या गुजरात मॉडल को लेकर दिया ज्ञापन में बताया गया कि राशन डीलर की प्रदेश एवं स्थानीय स्तर की मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया जिसमें राशन डीलरों की मुख्य मांगे-

WhatsApp Image 2024 03 01 at 15.52.49

1-प्रदेश के राशन डीलरों को ₹30000 मानदेय या गुजरात मॉडल लागू किया जाए
2-राज्य सरकार के आदेश अनुसार अप्रैल 2022 से राशन डीलरों को 137 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से जो कमीशन मिलना चाहिए वह कमीशन दिया जाए
3-राशन डीलरों को 2% छिजत दी जाए
4-फूड पैकेट का कमीशन दिया जाए
5-जनवरी 2023 कब किया भुगतान क्रय विक्रय सहकारी समिति शाहपुरा द्वारा किया जाए
6-शेष बचे हुए फूड पैकेट के लिए पोर्टल खुलवाकर वितरण कराया जाए
7-पोस मशीनों की लागत से अधिक राशि वसूली गई है उसका पुनः राशन डीलरों का भुगतान किया जाए आदि मांगों को लेकर जिला संगठन द्वारा ज्ञापन दिया गया है.

इन मांगों पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई नहीं होती है तो प्रदेश संगठन द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसके लिए जिला संगठन तैयार रहेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन के दौरान संरक्षक सरदार खान पठान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज करण खाती जिला मंत्री मोहनलाल रेगर शाहपुरा तहसील अध्यक्ष नरेश खटीक फुलिया कला तहसील अध्यक्ष मुकेश कलाल जिला महामंत्री मिश्रीलाल कोली जिला सचिव भंवर माली सह सचिव शंकर धाकड़ पदमचंद जैन रमेश शर्मा बनवारी लाल बेरवा रामदेव रेगर चावंड सिंह देवी लाल जाट राजू खटीक ज्ञानचंद मेवाड़ा आदि जिले भर के डीलर मौजूद रहे.


यह भी पढ़े   संदेशखाली में हुई महिला हिंसा और अत्याचार के खिलाफ भाजपा ने फूंका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button