Newsबड़ी खबर

शिव सेना हिंदुस्तान ने ज्ञापन सौप बाल वाहिनी चालको का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की मांग दोहराई

पाली

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर – पाली आज दिनांक 6 मई 2024 को शिव सेना हिंदुस्तान पाली के शिवसेनिक आज सुबह 11 बजे जिला प्रमुख राजु देवासी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर आफिस पर एकत्रित हुए जहा पर कुछ दिनों पुर्व पाली शहर मे एक बालवाहिनी चालक द्वारा नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने पर आक्रोश जताते हुए बालवाहिनी चालको का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की मांग की गई.

ज्ञापन की जानकारी देते हुए शिव सेना हिंदुस्तान पाली उप जिला प्रमुख नरेश प्रजापत ने बताया की पाली शहर मे सेंकड़ों बालवाहिनीया स्कुली छात्र छात्राओं को घर से स्कुल तक लाने ले जाने का कार्य करती है उक्त बालवाहिनी चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन आज तक पुलिस द्वारा नही किया गया है. जिस कारण बालवाहिनी चालको मे अगर कोई अपराधी भी बालवाहिनी चला रहा है तो पुलिस को उसकी कोई जानकारी नही है.

शिव सेना हिंदुस्तान

शिव सेना हिंदुस्तान के प्रजापत ने बताया की कुछ रोज पुर्व नाबालिग छात्रा के साथ बालवाहिनी चालक द्वारा छेड़छाड़ की घटना से पुरे पाली शहर के छात्र छात्राओं के परिवार जन अपने बच्चों को बालवाहिनीयो मे भेजते वक्त असुरक्षित महसूस कर रहे है. ज्ञापन मे मांग की गई की स्कुल प्रबंधक व पुलिस द्वारा बालवाहिनी चालको का पुरा ब्योरा व पुलिस वेरिफिकेशन रखा जाए ताकी छात्र छात्राएं बालवाहिनीयो मे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके.

ज्ञापन सौपते समय जिला प्रमुख राजु देवासी, उप जिला प्रमुख नरेश प्रजापत, जिला महामंत्री प्रकाश नायक, हीरालाल बंजारा, पुरण भाटी, प्रदीप बंजारा, चेतन मेघवाल, धीरज चोहान, विक्रम सोलकी, आकाश चोहान, भुवनेश्वर कुमार, गोतम परिहार, राजलालवानी, खेताराम प्रजापत, भावेश, जयपाल प्रजापत, दिनेश देवडा, लहराराम चोहान सहित शिव सेना हिंदुस्तान के दर्जनों कार्यकर्ता मोजुद थे.


यह भी पढ़े 

मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा 11 परिंडे लगाकर बेजुबान पक्षियों के लिए अभियान शुरू किया 

शाहपुरा में सेन जंयती हर्षोल्लास से मनाई

कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर पर डॉ जे. पी. मिश्रा का स्वागत


Join Luniya Times News WhatsApp Group By Click Here


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

 

Back to top button