शाहपुरा में हुआ जिला स्तरीय आशा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी शाहपुरा डाॅ धनश्याम चावला की अध्यक्षता मे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वा अधिकारी शाहपुरा पर जिला स्तरीय आशा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें बनेडा, जहाजपुर, कोटडी, शाहपुरा उपखंड के ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाईजर व पीएचसी स्तर के सेक्टर सुपरवाईजर उपस्थित हुए।जिसमें बैठक ऐजण्डानुसार ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एवं पोषण समिति का गठन व संचालन करने व बैठको का आयोजन मे आशा सहयोगिनीयो व एएनएम की सहभागिता के साथ चिकित्सा विभाग के द्वारा संचालित योजनाओ व समस्त राष्ट्रीय कार्यकमो, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आशा द्वारा दी जा रही सेवाएं शिशु की एचबीएनसी, एचबीवाईसी, संस्थागत प्रसव व गंभीर नवजात शिशु देखभाल सेवा व कुपोषित बच्चो को रेफरल सेवा, एनिमीया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम, हाई रिस्क प्रेगनेन्सी वाली महिलाओ की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के गर्भवती महिलाओ की बी0पी, शुगर व हिमोग्लोबीन की जाॅचे व संस्थागत प्रसव कराने हेतु आशा व एएनएम ग्रामीण जनता का जागरूक करे व मोसमी बिमारीयो पर चर्चा की गई.
जिसके अन्तर्गत लू व तापघात बचाव हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये आरसीएचओ शाहपुरा डाॅ भागीरथ मीणा ने एनसीडी कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियो के सीबीएके फाॅर्म प्रगति व आयुष्यमान कार्ड वितरण की प्रगति व जिन संस्थान की प्रगति कम थी उन्हे पोर्टल पर समय पर प्रविष्टी करने व 12 सप्ताह में गर्भवती महिलाओ का पंजीकरण कराने व अन्धता निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत मोतियाबिन्द का आपरेशन कराने व मातृ शिशु कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओ व शिशु को समस्त टीके लगे कोई बच्चा व माता छुटे नही ओर टीके से वंचित नही रहे.
आशा व एएनएम घर-घर जाकर हैड काउन्ट सर्वे समय पर पूर्ण करने के निर्देश किये प्रत्येक मंगलवार को आशा व एएनएम शक्ति दिवस का आयोजन करते हुए शिशु , को आयरन सिरप व गर्भवती व धात्री महिलाओ , किशोर व किशोरियो को आयरन टेबलेट खिलाये उनकी एनिमिया की जाॅच करे व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी (प. क.) शाहपुरा डाॅ एस एन शर्मा के द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्तराल साधन ,सास बहु सम्मेलन ,वीएचएसएनसी बैठक, पीपीआयूसीडी, परिवार कल्याण साधन अपनाये ,दो बच्चो पर महिला व पुरूष नसबन्दी करावे ओर सीमित परिवार की अवधारण रखते हुए जिले का टारगेट अचीव करने के निर्देश प्रदान किये।
जिला स्तर से जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप दाधिच व डीएएसी अशोक कुमार शर्मा ने बताया समस्त सुपरवाईजर स्टाफ टीम वर्क से अच्छा कार्य करे व आशा सहयोगिनीयो को समय पर मानदेय भुगतान व इन्सेटिव मिले। समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो में आशा की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश कराते हुए बैठक सम्पन्न हुई।
I have been reading out some of your stories and it’s nice stuff. I will surely bookmark your website.