SportsNews

सादड़ी-67वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत

समापन समारोह में प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय रहने वाले खिलाड़ियों को डाक्टर सुखदेव सुथार डाक्टर जयश्री सुथार के सौजन्य से ट्राफी, डाक्टर श्रवण बोहरा के सौजन्य से पारितोषिक व रेखा मुकेश चौहान के सौजन्य से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

  • सादड़ी 22सितंबर। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में 19सितंबर से शुरु हुई 67वी जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व रतन जणवा  के मुख्य आतिथ्य और युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवंशा तथा कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश रेखराज मेवाड़ा की उपस्थिति में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता संयोजक विजय सिंह माली व पर्यवेक्षक महेंद्र देवपाल ने बताया कि

  • सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस समारोह में स्नेहलता गोस्वामी के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया।
  • पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने खेलो का महत्व बताते हुए खेल प्रतिभाओं को आगे लाने व निखारने का आह्वान किया। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजन में लगे सभी स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की।
  • वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
  • कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

WhatsApp Image 2023 09 22 at 6.00.06 PM

बालिका विद्यालय सादड़ी को 17व19वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता व रा.उ. मा.वि. सालरिया व देव डूंगरी की टीम को 19व17वर्ष छात्र वर्ग में विजेता की ट्राफी डाक्टर सुखदेव सुथार डाक्टर जयश्री सुथार के सौजन्य से प्रदान की गई। उप विजेता की ट्राफी छात्रा वर्ग के दोनों समूह में गुड़ा जाटान को व छात्र वर्ग में चाटेलाव व बीजापुर को प्रदान की गई।

श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को मार्च पास्ट की ट्राफी भी दी गई। बालिका विद्यालय की सोनिया व रेखा, देव डूंगरी के तेज नाथ व कैलाश कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रथम द्वितीय तृतीय रहने वाले सभी खिलाड़ियों को डाक्टर श्रवण बोहरा के सौजन्य से पारितोषिक व श्रीमती रेखा मुकेशचौहान के सौजन्य से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

इस अवसर पर वीरम राम चौधरी समेत भामाशाहो निर्णायको,दल प्रभारियों, व्यवस्था में लगे कार्मिको तथा व्यवस्था में जुटे स्टाफ व गाईडस को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंगलाराम नायक ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।

WhatsApp Image 2023 09 22 at 6.03.45 PM

प्रधानाचार्य माली ने बताया कि सादड़ी नगर के भामाशाहो ने नगर की गौरवशाली परम्परा का निर्वहन करते हुए समापन समारोह पर महेश शर्मा ने चाय,फूल चंद फौजमल चेरिटेबल ट्रस्ट ने फल, भोमाराम गेहलोत होटल सुख सागर ने बिस्किट, मांगीलाल मगनाजी गोयल ने डाक्टर बसंत भंडारी ने नाश्ते व रमेश जी घांची बारली सादड़ी ने भोजन की व्यवस्था की‌। विक्रम सिंह ईंदा ने टेंट,शिव साउंड ने साउंड व्यवस्था की।

इस अवसर पर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा, ओमप्रकाश परिहार, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राकेश संवंशा, प्रेम जैसानी, ओमप्रकाश हेड़ाऊ, पुखराज मीणा, चंपालाल जणवा,नेका राम चौधरी, मोहनलाल चौधरी, नारायण लाल, एडवोकेट हितेश लोहार, किस्तुर चंद, मुख्तियार शेख,शकील मोहम्मद समेत कई प्रबुद्ध जन विद्यालय स्टाफ के मधु गोस्वामी कन्हैयालाल महावीर प्रसाद मनीषा ओझा मनीषा सोलंकी रमेश सिंह रमेश वछेटा गजेन्द्र सिंह व पुरुषोत्तम उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 67वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता 19सितंबर से शुरू हुई थी।

सबंधित पिछली खबर

बालिका विद्यालय सादड़ी ने गुड़ा जाटान की टीम को पराजित कर जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग का खिताब जीता

बालिका विद्यालय सादड़ी का नेटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button