लोकसभा चुनाव 2024स्थानीय खबर
कांग्रेस प्रत्याशी बेनीवाल के समर्थन में पार्षद रमेश प्रजापत के नेत्तृत्व में कार्यकर्ता कर रहे “डोर टू डोर” प्रचार
सादड़ी
लोकसभा चुनावों को लेकर पाली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल के समर्थन में बुधवार को सादड़ी नगरपालिका क्षैत्र के वार्ड नं 24 के कांग्रेस पार्षद रमेश प्रजापत के नेतृत्व में सेंकड़ों कार्यकर्ताओ ने सादड़ी नगरपालिका क्षैत्र में डोर टू डोर प्रचार कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी बेनीवाल के पक्ष समर्थन में मांगा है.
इस दौरान पार्षद रमेश प्रजापत, गणपत दास वैष्णव, हरिओम घांची, हिमांशु, ताराचंद, ज्योति,नीमा, विंध्या, मंजु, प्यारी, ललित, प्रवेश, पुजा, सुशिला, मदन, कैलाश सहित सेंकड़ों कार्यकर्ताओ डोर टू डोर प्रचार करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी को सादड़ी वार्ड नं 24 से भारी मतों से जिताने का आग्रह किया।
यह भी पढ़े
सुमेरपुर: चुनावी तैयारियों को लेकर लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने ली ब्लॉक की बैठक
संगीता बेनीवाल कल देसूरी उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों तक करेगी जनसंवाद
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Loading ...