News
भायंदर में JISO प्रतिनिधियों ने विधायक नरेंद्र मेहता से की मुलाकात, भूमि आवंटन की मांग

भायंदर में जैन इंटरनेशनल सोशल ऑर्गनाइजेशन (JISO) के संस्थापक सुरेश पूनमिया, सचिव महेन्द्र जैन, समाजसेवी भरत कोठारी और पत्रकार जगदीश मेहता ने विधायक नरेंद्र मेहता से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान JISO की कार्यप्रणाली और समाज के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने जैन समाज के चारों पंथों को एक करने, शिक्षा-संस्कृति के प्रचार और समाज की संपत्तियों की सुरक्षा हेतु भूमि आवंटन की मांग रखी।
विधायक ने इस मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाने और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में परस्पर सम्मान स्वरूप मोमेंटो और शाल भेंट किए गए।
समाजसेवी भरत कोठारी ने JISO के कार्यों के लिए अपना भायंदर स्थित कार्यालय समर्पित करने की घोषणा की।