स्काउट आंदोलन की सर्वोच्च योग्यता प्राप्त कर लौटे स्काउट मास्टर मीणा
Scout Master Meena returns after attaining highest qualification of Scout Movement
सुमेरपुर| राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्काउट मास्टर रघुवीर सिंह मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलीवाड़ा का हिमालय बुडवेज कोर्स में चयन हुआ।
स्थानीय संघ सुमेरपुर के सचिव एवं प्रधानाचार्य मदनलाल परिहार के अनुसार 3 जनवरी से 9 जनवरी 2024 तक मंडल प्रशिक्षण केंद्र विट्ठलेश स्काउट वन चौपासनी ,जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में स्काउट आंदोलन की सर्वोच्च योग्यता हिमालय वुड बेज कोर्स का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने पर मीणा का सचिव एवं प्रधानाचार्य मदनलाल परिहार,, सहायक जिला कमिश्नर गजेंद्र सिंह राणावत,, झूमर लाल गर्ग ,दलपत सिंह राव, भंवरलाल देवड़ा, हिम्मत राम, दरगा राम मीणा, कन्हैयालाल आदि ने माला व साफा द्वारा सम्मान किया ।
परिहार ने बताया कि यह स्थानीय संघ सुमेरपुर के लिए गौरव की बात है की एक राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने से स्काउट आंदोलन में स्थानीय संघ को गति मिलेगी। साथ ही दूरभाष पर श्री गोविंद प्रसाद मीणा सीओ स्काउट पाली ने भी बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी