बिराटीया खुर्द में आयोजित हुआ जांगिड़ समाज का द्वितीय सामुहिक विवाह
श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली (सम्पूर्ण पाली जिला) पदाधिकारियों ने दिये दो लाख 11 हज़ार
- पाली
बाबा रामदेव की नगरी बिराटीया खुर्द में जांगिड़ समाज चारों पट्टी का द्वितीय सामुहिक विवाह में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
कार्यक्रम में पाली से श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली (सम्पूर्ण पाली जिला) संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां नेतृत्व में ज़िला-अध्यक्ष अखिल भारतीय जाँगिड ब्राह्मण महासभा पाली ओमप्रकाश जाँगिड, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़़, महासभा राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश किंजा, प्रदेश मंत्री पुनाराम सायल, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति, विधि सलाहकार एडवोकेट चन्द्रप्रकाश सिधानियां, समाज सेवी डायाराम सायल, लाबूराम लूंजा रानी, एवं गोडवाड जवाली समाज पूर्व अध्यक्ष चम्पालाल लूंजा अपनी टीम के साथ विराटियां विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया।
प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली के संरक्षक भंवरलाल पुत्र सोनाराम गुगरीयां, अध्यक्ष भंवरलाल पुत्र घेवरचन्द आसदेव, सचिव एवं अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल लूंजा द्वारा दो लाख 11 हज़ार रूपए की राशि सामुहिक विवाह के निमित्त विवाह आयोजन समिति को भेट की गई।
यह भी पढ़े कलेक्टर तथा सीएमएचओ ने फुलिया व बनेड़ा का किया दौरा
आयोजन समिति के अध्यक्ष मिश्रीलाल बरड़वा निम्बेंड़ा कला, प्रधान ओमप्रकाश छडिया , कोषाध्यक्ष नन्द किशोर ददेवा, मंत्री बगदा राम पालेंचा, प्रचार मंत्री राजेन्द्र लाडवा के नेतृत्व में पाली के पदाधिकारियों का साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
Very efficiently written story. It will be helpful to everyone who employess it, including myself. Keep up the good work – looking forward to more posts.