धनबाद झामुमो जिला सचिव ने आज अंतिम दिन चुनाव प्रचार में ताबड़तोड़ महाजनसंपर्क अभियान चलाया
- टुंडी/धनबाद
धनबाद अल्पसंख्यक मोर्चा जिला सचिव सह कदैंया मुखिया मोहम्मद अजीमुद्दीन ने आज गुरुवार को अंतिम चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत कर लगभग दो दर्जन गांवों का दौरा किया।
लोगों से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से भारी मतों से विजयी बनाने का अपील किया। बताया जाता है कि अपने लोकप्रिय नेता को जीत दिलाने के लिए आज कई महीनों से अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा इस भीषण गर्मी में कड़ी मेहनत किया जा रहा है। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में आगामी पच्चीस तारीख को मतदान होना है जिसमें आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण पूरे जोश खरोश के साथ सभी अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने टुंडी प्रखंड के करीब दो दर्जन गांवों का दौरा किया जिसमें मोहलीडीह, दुम्मा,घुरनीबेडा़ ,चालधौबा,भोजूडीह समेत दो दर्जन गांवों में महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया। मौके पर पूर्व मुखिया अब्दुल रसीद अंसारी,असद कलीम, बाबा मनीर मस्तान, इस्लाम अनवर, ज़लील अंसारी,शहादत अंसारी, जैनुल अंसारी, अनवर अंसारी, मुर्तजा अंसारी,शमीम अंसारी समेत सैकड़ों अल्पसंख्यक मोर्चा नेता उपस्थित थे।
As I website possessor I think the written content here is rattling superb, appreciate it for your efforts.