प्रचंड गर्मी में भाजपा चलाएगी “सेवा ही संगठन अभियान” आज होगा शुभारंभ
- भीलवाड़ा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला संगठन प्रचंड गर्मी के दौर में जिले भर में “सेवा ही संगठन अभियान” चलाएगी। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जिला कार्यालय पर आयोजित जिला पदाधिकारियों की बैठक एवं डायरी वितरण समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों को दी।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने बैठक में कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी से आम जन के साथ साथ पक्षियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा जिला संगठन प्रत्येक मंडल स्तर पर सेवा ही संगठन अभियान के अंतगर्त प्याऊ की स्थापना के साथ साथ शीतल पेय का वितरण भी किया जाएगा। इसी के साथ पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था और वृहद स्तर पर परिंडे वितरण और बांधने का अभियान भी वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ आज जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र पर प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने सभी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के कुशल प्रबंधन एवं श्रम नियोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ ही पदाधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। और संगठन की आगामी गतिविधियों को लेकर अपने सुझाव भी रखे। इसी के साथ जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जिला पदाधिकारियों एवं विधानसभा संयोजकों के लिए तैयार डायरियां सभी को भेंट की। डायरी का विमोचन गत दिनों भीलवाड़ा प्रवास पर आए राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया था।
Read Also पेरिस में मनाया संत दिग्विजय का 24 वां दीक्षा दिवस अप्रवासी भारतीय भी हुए शामिल
बैठक एवं डायरी वितरण समारोह में जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, सुखलाल गुर्जर, छैलबिहारी जोशी, बाबूलाल आचार्य, श्रीमती मंजू चेचाणी, अविनाश जीनगर, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला मंत्री गोपाल तेली, अमित सारस्वत, सुरेंद्रसिंह मोटरास, अमरसिंह चौहान, राधेश्याम कुमावत, श्रीमती रेखा अजमेरा, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, जिला आईटी संयोजक अजय नौलखा, जिला सोशल मीडिया संयोजक अजीत सिंह केसावत, विधानसभा संयोजक ओम प्रकाश भंडिया, रामेश्वर छीपा, शिवराज कुमावत, कन्हैयालाल जाट, अनिल पारीक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Dead pent subject material, Really enjoyed examining.
Definitely, what a splendid site and informative posts, I will bookmark your website.All the Best!