हीट वेव के कारण शाहपुरा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया अवकाश
- शाहपुरा
शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान जयुपर के आदेश कमांक 7397924 दिनांक 24.05.2024 की पालना में राज्य में हीटवेव के प्रकोप को द्धष्टिगत रखते हुये शाहपुरा के जिला प्रशासन से जारी अनुमोदन के पश्चात जिले में भीषण गर्मी कि स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये शाहपुरा जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रो में दिनांक 27.05.2024 से दिनांक 05.06.2024 तक शालापूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये आंगनबाडी केन्द्र पर अवकाश एतद् द्वारा घोषित किया गया हैं.
विभाग के उपनिदेशक शाहपुरा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी आंगनबाड़ी केदो को निर्देशित किया गया है कि अवकाश अविधि के दोरान निम्न लिखित निर्देशों कि पालना सुनिश्चित करें
1. इस अविध को भविष्य में परिस्थिति अनुसार बढाया जा सकेगा।
2. बच्चों के अवकाश के दौरान उनका पौषाहार उन्हे टेक होम राशन के रूप में दिया जावेगा।
3. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र पर यथावत उपस्थित रह कर शेष गतिविधियाँ सम्पादित करेगी।