Short NewsLocal News
सीरवी समाज की नवरात्री महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन || एकल विद्यालय की समीक्षा बैठक
सुरेश चौधरी बाली
“श्री आईजी नवयुवक मंडल बाली” द्वारा नवरात्रि महोत्सव 2023 मनाने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन रखा गया है. बैठक में नवरात्रि महोत्सव को लेकर सबकी राय जानकर कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में चर्चा की गई.
वही बैठक में अध्यक्ष श्रवण सीरवी की उपस्थिति में तमाम बोलियों का समापन किया गया, दिनांक 24/10/2023{दशम} को होने वाली विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक कलाकार “सोनू सिसोदिया” को बुलाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
इस मौके पर मण्डल के उपाध्यक्ष विनोद सीरवी,सचिव अमृत सीरवी, मंत्री विजय चौधरी, सलाहाकार मांगीलाल(पुजारी), विक्रम कुमार एवम् तमाम संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.
एकल विद्यालय की बाली स्थानीय कार्यालय समीक्षा बैठक रही

… बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई। बैठक में आंचल अभियान समिति से अंचल सचिव हरिश परमार बाली और संभाग आरोग्य प्रमुख मुकेश मकवाना उपस्थित रहे.
इस दौरान अंचल प्रशिक्षण प्रमुख भरत कुमार ने बताया की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की चर्चा और संगठन के कार्यो की समीक्षा की गई. और आगामी कार्य संचालन किस प्रकार से हो इसको लेकर दृष्टिकोण दिया गया. इस दौरान बैठक में आकाश कुमार एवं समस्त संच प्रमुख और साधक प्रमुख उपस्थित रहे.
Hi my family member! I wish to say that this post is awesome, nice written and come with almost all important infos. I would like to see more posts like this .