News

बाली में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस व केरियर के रूप में मनाया, जीवन में लक्ष्य प्राप्ति की दी सीख, वार्ताकारों ने दी जानकारी

उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए : स्वामी विवेकानंद

Journalist

राकेश चौहान, बाली

बाली नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस व केरियर डे के रूप में मनाकर जीवन में लक्ष्य प्राप्ति की सीख दी।उपाचार्य भंवरसिंह राजपुरोहित द्वारा दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उपाचार्य राजपुरोहित ने विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के महत्व को समझाते हुए स्वामी विवेकानंद कहते थे कि युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। मेरा विश्वास युवा पीढ़ी, आधुनिक पीढ़ी में है।
  • वार्ताकार नवीन जोलिया–करियर पोर्टल, अशोक सोलंकी ने 10 के बाद विषय चयन, पोकरराम–कंप्यूटर विज्ञान विषय पर वार्ताए दी।
  • आमंत्रित वार्ताकार होटल व्यवसाय की जानकारी हेतु मयूर सिंह उदयपुर द्वारा प्रोजेक्टर से ऑडियो विजुअल और कृषि क्षेत्र हेतु पुष्कर चौधरी द्वारा बेहतरीन जानकारी के साथ वार्ताए दी।
व्याख्याता प्रवीण वैष्णव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मानना था कि युवा सिंह की भांति सभी समस्याओं से लड़ सकते हैं। इसलिए युवाओं को प्रेरित करते हुए वे कहते थे, “मेरे साहसी युवाओं, यह विश्वास रखो कि तुम ही सब कुछ हो – महान कार्य करने के लिए इस धरती पर आए हो। चाहे वज्र भी गिरे, तो भी निडर हो खड़े हो जाना और कार्य में लग जाना। साहसी बनो।”
वार्ताकारों ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवनकाल कई मायनों में आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। स्वामी विवेकानंद कहते थे कि हर युवा राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है। ऐसे में युवाओं को अपने सामर्थ्य का उचित प्रयोग करना चाहिए। ऐसें युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद कहते थे, “अपनी आरामदायक (कंफर्ट जोन) से बाहर निकलो और अपने उद्देश्यों की प्राप्त के लिए प्रयास करके उसे प्राप्त करो उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।” वार्ताकार ने बच्चों को जीवन में अग्रसर रहते हुए मेहनत और लगन से सफलताएं हासिल करने की सीख दी।
  • इस मौके पर पोस्टर, भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें भाषण में सुभाष राजपुरोहित प्रथम, चार्ट में प्रथम मीनाक्षी रायका और सेकंड देवेंद्र माली निबंध में प्रथम सुरेश कुमार और सेकंड देवांग वैष्णव रहा।
इस मौके पर राजेश भाटी, मांगीलाल, संगीता वैष्णव, संगीता माहवार, रेशमा खान, मदन पालीवाल, नरपत सिंह राजपुरोहित, दिलीप मीणा, श्याम सिंह सांदू, मनोज चौहान, मंगूसिंह, नरपत सिंह, प्रताप सिंह सहित छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button