गोडवाडी बोली में शिक्षण सामग्री हो रही तैयार, प्राथमिक कक्षाओं में होगा उपयोग
सादड़ी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020में मातृभाषा के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा देने के विचार को मूर्त रुप देना शुरु हो गया है इसी के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर द्वारा स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला में गोडवाडी बोली में शिक्षण सामग्री तैयार की जा रही है जिनका आने वाले समय में शिक्षक प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण के दौरान उपयोग कर सकते हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के उप प्रधानाचार्य मांगी लाल सीरवी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, डाक्टर अजीतसिंह, डाक्टर किरण कुमार चौहान, श्रीमती पवन सोलंकी,भरत शर्मा, अशोक कुमार, विनोद कुमार, प्रभु राम गरासिया,मदन सिंह सिंदल और चंदन गर्ग आदि विषय विशेषज्ञ कार्यशाला में परस्पर चर्चा एवं विचार मंथन के बाद गोडवाडी बोली में कक्षा एक से पांच तक की पाठ्य पुस्तक से सीखने के प्रतिफल पर आधारित शिक्षण सामग्री तैयार कर रहे हैं जिनका प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण के दौरान आने वाले समय में उपयोग किया जा सकता है।
गोडवाडी शब्दों को सूची बद्ध किया जाकर दैनिक जीवन में काम आने वाले वाक्य तैयार किए जा रहे हैं।गोडवाडी शिशु गीत, पहेलियां, मुहावरे व लोकोक्तियां संकलित कर शिक्षण सामग्री तैयार की जा रही है।इसे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर द्वारा आर एस सीईआरटी उदयपुर को भेजा जाएगा जहां परीक्षणोंपरांत संपादित कर प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण में उपयोग लाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मातृभाषा में शिक्षण से विद्यार्थियों की विषयवस्तु के प्रति समझ बढ़ती है तथा अवधारणा स्पष्ट होने से स्थायी ज्ञान प्राप्त होता है।
I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was great. I do not know who you are but certainly you’re going to a famous blogger if you are not already 😉 Cheers!