National NewsNews

सांसद बनने के बाद महाराष्ट्र पधारे व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल का विदर्भ के व्यापारियों ने किया स्वागत

  • मुम्बई


Lalit Dave
National Correspondent

Lalit Dave, Reporter And National Correspondent - Mumbai Maharashtra
Call

कॉन्फ़डरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया सांसद बनने के बाद पहली बार महाराष्ट्र में नागपुर पधारे कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दिल्ली के चांदनी चौक से नवनिर्वाचित सांसद प्रवीन खंडेलवाल के सम्मान एवं “धन्यवाद मोदी जी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

सांसद

कार्यक्रम में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह देश में पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी ने किसी खाँटी व्यापारी नेता को सांसद का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है, यह सोच दर्शाती है कि प्रधानमंत्री मोदी देश के छोटे व्यापारियों के प्रति कितने गंभीर हैं और देश में रिटेल व्यापार को बड़ा बनाने का उनका दृष्टिकोण क्या है। इस कार्यक्रम में न केवल नागपुर बल्कि पूरे विदर्भ के बड़े व्यापारी एवं औद्यीगीक संगठन भी शामिल हुए और उन्होंने खंडेलवाल के सांसद बने जाने को देश के व्यापार एवं लघु उद्यीग के लिये एक शुभ संकेत बताया।

भरतिया ने कहा कि देश के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए उम्मीद जताई है कि उनके वर्तमान कार्यकाल में देश भर में व्यापार के नए अवसर बनेंगे और घरेलू व्यापार मज़बूत होगा तथा ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के अन्तर्गत कर प्रणाली का सरलीकरण भी होगा वहीं निर्यात व्यापार के लिए सरकार अनेक समर्थन पालिसी ले कर आएगी। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि ई कॉमर्स की दुश्वारियाँ ख़त्म होंगी तथा व्यापारियों द्वारा टेक्नोलॉजी को अपनाए जाने के सभी प्रयास किए जाएँगे।

समारोह में शामिल व्यापारी नेताओं ने खंडेलवाल का सम्मान करते हुए व्यापारियों के लिए उनके समर्पण और कठिन परिश्रम का उल्लेख करते हुए कहा की कैट के माध्यम से प्रवीन खंडेलवाल ने देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए कई दशकों से जो निस्वार्थ कार्य किया है।

सांसद

ये उसका ही फल है कि आज देश का व्यापारी उनके समर्थन में मजबूती से खड़ा है। देश के रिटेल और व्यापार से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उन्होंने समय समय पर उठाया है और उनके हित के लिए लंबी लड़ाईया लड़ी है। उनकी दूरदर्शिता, संगठनात्मक क्षमता और कुशल व्यक्तित्व के बल पर देश के कोने कोने में मौजूद व्यापारियों ने उन्हें एक सम्माननीय नेता के रूप में स्वीकारा है.

आज देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए गर्व की बात है कि वो हम सब का प्रतिनिधित्व देश की संसद में करेंगे, हमारे बीच मे रह कर उन्होंने इतने कार्य किये है अब वो हमारी आवाज़ हमारे दर्द को संसद में सबके सामने रख कर उसका समाधान करेंगे इसका हमे पूर्ण विश्वास है।’

Advertising Space Image

व्यापारियों के प्यार और समथन को देखकर खंडेलवाल भावुक हो गए और कहा ‘मै कल भी व्यापारी था और आज भी व्यापारी हूँ और आने वाले समय मे भी व्यापारी ही रहूंगा, आपसे मिला प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है और ये मेरा वादा है कि मैं कभी भी आपके मान सम्मान को गिरने नहीं दूंगा, मैंने बिना किसी पद के मोह में पहले भी कार्य नही किया है और अब आपके सहयोग से जो पद मुझे मिला है उसका एक एक दिन मैं आपके उत्थान में कार्य करते हुए व्यतीत करूँगा ये मेरा संकल्प है।

खंडेलवाल ने कहा की उन्होंने 11 जून से सांसद के रूप में अपना काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आपका सांसद आपके द्वार’ आह्वान के अन्तर्गत वो 11 जून से अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ पर ‘जन चौपाल लगाकर बैठ कर लोगों को समस्याओं को हल करना शुरू जार दिया है। उन्होंने कहा कि ये मेरी जीत नही है ये देश के 9 करोड़ व्यापारियों के पीएम मोदी की गारंटी पर उनके पूर्ण भरोसे की जीत है


यह भी पढ़े   पाली के सोजत में खनन विभाग की कार्रवाई


Join Our Whatsapp Group

 

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful digital experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the tech and Media World.

One Comment

  1. I am really impressed with your writing talents as smartly as with the structure for your weblog. Is that this a paid subject or did you customize it yourself? Either way keep up the excellent high quality writing, it’s uncommon to look a great blog like this one nowadays. !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:48