देवली कला की जवाडिया कॉलोनी के रास्ते बेहाल, थोड़ी सी बारिश में आमजन परेशान

बार बार अवगत कराने पर भी नही हो रहा है समस्या का समाधान
देवली कला
देवली कला ग्राम में स्थित जावड़िया कॉलोनी के चारों रास्ते की हालत बहुत ही खराब नजर आ रही है थोड़ी देर की बारिश में चारों रास्ते पानी से भर चुके हैं।
करीब 150 परिवार निवास वाली कॉलोनी में प्रवेश करना और कॉलोनी से बाहर निकलनै पर मोहल्ले वासियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रास्ते टूटे हुए होने और नालियों का निर्माण सही नहीं होने के कारण पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण जगह जगह सभी रास्तों में पानी भर जाता है रास्ते भी टूटे हुए हैं इस कारण मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वासियों का कहना है कि 10 वर्षों से ज्यादा हो गया न कॉलोनी में न सड़क न नालियों का निर्माण हो रहा है सभी रास्ते पूरी तरह बेकार हो चुके है हमने कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराया है लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है पूरे मोहल्ले वासियों में आक्रोश है.
कॉलोनी की सभी सड़के टूटी हुई हैं थोड़ी सी बारिश में सभी जगह पानी भर गया है और कीचड़ हो गया हैं चुनावो के टाइम सभी जनप्रतिनिधि वादे करके वोट तो ले लेते है बादमे कोई सुध लेने वाला नही है ग्राम पंचायत को कई बार हमने अवगत करा दिया है समस्या का समाधान नहीं हो रहा है उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देंगे समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन भी करेंगे
भेरूलाल परिहार जवाडिया कॉलोनी वासी.
इनका कहना है
मैं आज सुबह ही मोटरसाइकिल पर पूरी कॉलोनी में जाकर आया हूं वास्तव में कॉलोनी वालों की समस्या जायज है जगह-जगह पानी भरा हुआ है पूर्व में हमने दो रोड के प्रस्ताव लिए हैं बजट आते ही जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेंगे रतनाराम भाना, सरपंच ग्राम पंचायत देवली कला
जावड़िया कॉलोनी वालों की शिकायत मिली है देवली पहुंचकर मौका देखा है मैंने ग्राम पंचायत के सरपंच रतनाराम जी से बात की है मिलकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाएंगे रामरतन, बीडियो पंचायत समिति रायपुर
Read Also भूमाफ़िया द्वारा ज़मीन क़ब्ज़ाने के लिये किये गये जानलेवा हमले के विरोध में उतरे ग्रामवासी
I am extremely impressed together with your writing abilities and also with the format in your weblog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Either way keep up the nice high quality writing, it is rare to look a nice blog like this one nowadays!