रानी पंचायत समिति के चांचौड़ी ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित
रानी पंचायत समिति के राजस्व ग्राम चांचौड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर कार्यक्रम के जिला संयोजक मोहन जाट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा राजपुरोहित, पूर्व जिला महामंत्री विजयसिंह, विधानसभा संयोजक पूनमसिंह परमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में आम जन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाए उज्ज्वला गैस, विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी प्रदान की, साथ ही उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा घोषित संकल्प पत्र की इन योजनाओं का लाभ इस शिविर से लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर महिलाओं ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े आयुष्मान मोबाइल एप से ई-केवाईसी कर डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड
शिविर में ख़ौड भाजपा मण्डल अध्यक्ष हुकमसिंह खरोकड़ा, देवासी महासभा अध्यक्ष पीराराम, बूथ अध्यक्ष श्रवणसिंह राव, सोहनसिंह, धन्नाराम सीरवी सहित अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों का योजनाओं के लाभ लेने हेतु सहयोग किया। वही शिविर में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी योजनाओं की पात्रता व अन्य नियमों की जानकारी आमजन को प्रदान की।
I am really enjoying the theme/design of your blog. Do you ever run into any web browser compatibility issues? A few of my blog visitors have complained about my website not working correctly in Explorer but looks great in Firefox. Do you have any solutions to help fix this problem?