भटियाणी माता मंदिर प्रतिष्ठा वर्षगांठ में भजन संध्या, महाप्रसादी में उमड़े ग्रामीण
श्री रानी भटियाणी सा मंदिर प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव को लेकर विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी का आयोजन धूम-धाम से हुआ कार्यक्रम बड़ी संख्या में लोग आए
बाली उपखंड के चामुंडेरी गांव में श्री रानी भटियाणी सा मंदिर प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव को लेकर विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत विशेष अतिथि प्रेमसिंह राव भीनमाल व विशेष अतिथि सरपंच जसवंतराज मेवाड़ा पूर्व सरपंच महावीरसिंह राणावत गो भक्त सुरेंद्रसिंह उर्फ शेरूसिंह पवार भाजपा नाना मंडल उपाध्यक्ष थे.
माजीसा के उपासक रुक्मणी बाईसा विक्रम सिंह राव ने बताया कि महाप्रक्षादी वह विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में बड़ी संख्या में करीबन दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीनो व प्रदेश के विभिन्न भागों से माजीसा के भक्त गणो ने अपनी मौजूदगी देकर कार्यक्रम को विशाल बनाया। डीके देवासी को जानकारी देते हुए बताया। जितेंद्रसिंह राव इस कार्यक्रम में बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत का 21 किलो की पुष्प हार माला से स्वागत किया गया वहीं चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ,डॉक्टर महावीरसिंह राणावत व शेरसिंह पवार का भी माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.
यह भी पढ़े देवासी युवाओं ने गरीब परिवार की आर्थिक मदद देवासी हेल्प ग्रुप बाली ने युवाओं सभी मिलकर परिवार की मदद
इस दोरान सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ,डॉ महावीरसिंह राणावत, भाजपा उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह उर्फ शेरसिंह पवार एडवोकेट भाजपा महामंत्री मुकेश कुमार बोहरा भाजपा प्रवक्ता हरिसिंह पवार पूर्व उपसरपंच मोहनसिंह मेंफावत समाजसेवी हिम्मतसिंह राव माता रानी भटियाणी सा उपासक रुक्मणी बाईसा विक्रमसिंह राव दिलीपसिंह राव, जितेंद्रसिंह राव, कैलाश प्रजापत, पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी, मोतीलाल प्रजापत, भंवरसिंह चौहान मौजूद रहे.