News
शाहपुरा में विराट भजन संध्या आज, एक शाम सांवरिया सेठ के नाम
Virat Bhajan evening in Shahpura today
आज शाम रा.उ. मा. वि. शाहपुरा के (खेल मेदान) में होगी भजनसंध्या।
-
मनाया जाएगा फागोत्सव।
-
शाही लवाजमे के साथ निकाली जा रही शोभायात्रा।
-
शाम को ठाकुरजी के दरबार मे लगेगा छप्पनभोग।
शाहपुरा
सांवरिया सेठ समिति, शाहपुरा के तत्वावधान में आज 20 मार्च को सायं रा.उ. मा. वि. शाहपुरा के (खेल मेदान) में एक शाम सांवरिया सेठ के नाम विराट भजन संध्या आयोजित की जा रही है।
इस मौके पर शाहपुरा के महलों के चौक से ऊंट, अश्वों, ढोल-नगाड़ों, बाजे-गाजों के साथ ठाकुरजी सांवरा सेठ की भव्य शोभायात्रा शाहीलवाजमे के साथ निकाली जा रही है।
शाहपुरा चारभुजा मंदिर में विराजित सांवरा सेठ की चल सुंदर श्रंगारित प्रतिमा को शोभायात्रा मन्दिर पहुंचने पर सजाए गए अश्व रथ में विराजित कर शोभायात्रा में शामिल किया जारहा है। आसपास व जिलेभर से आये सैंकड़ो श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल हो रहे है।
साँवराजी की यह शोभायात्रा मंडपिया, सांवरिया सेठ मन्दिर, पुजारी राज महाराज के सानिध्य में निकालते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी।
Your style is so unique compared to many other people. Thank you for publishing when you have the opportunity,Guess I will just make this bookmarked.2