विद्यालय के सर्वांगीण विकास में वालंटियर्स सहायक बने -माली
सादड़ी 23फरवरी।
विद्यालय के सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ साथ समुदाय का सहयोग जरुरी है इसमें वालंटियर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है अतः वालंटियर्स सक्रिय होकर विद्यालय के सर्वांगीण विकास में सहायक बने। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित वालंटियर्स प्रशिक्षण में व्यक्त किए।
माली ने कहा वालंटियर्स विद्यालय के नामांकन बढ़ाने, शैक्षिक स्तर सुधारने, सहशैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन में तथा विद्यालय के भौतिक विकास में सहयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक कन्हैयालाल ने वालंटियर्स की आवश्यकता, महत्व, वालंटियर्स से अपेक्षाओं पर बात की। उन्होंने वालंटियर्स की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
यह भी पढ़े रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं ने सीखे आत्म रक्षा के गुर
वीरमराम चौधरी ने प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, मनीषा ओझा, कविता कंवर, प्रकाश कुमार शिशोदिया, रमेश सिंह राजपुरोहित, सुशीला सोनी, रमेश कुमार वछेटा, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि सामुदायिक गतिशीलता के अंतर्गत इस वोलंटियर्स प्रशिक्षण में श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व उसके अधीनस्थ उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों के वालंटियर्स ने भाग लिया।
One Comment