लोकसभा चुनाव 2024Local News

लोकसभा चुनाव को लेकर सतरंगी सप्ताह के तहत मतदान जागरूकता रैली

सुमेरपुर

रिपोर्ट – राकेश लखारा, दुजाना

लोकसभा चुनाव को लेकर सतरंगी सप्ताह के तहत 26 अप्रेल को शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन ग्राम पंचायत भारुन्दा में किया गया रैली की शुरुआत श्री गोपाल देवड़ा मतदान जागरूकता लिटरेशी कार्यक्रम (आई ई सी ) प्रभारी, व्याख्यता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा झंडी दिखाकर की गई.

रैली में पशुचिकित्सा विभाग, अमरदीप बालविद्या मंदिर माध्यमिक विधालय एवं अभिलाषा एड सोसाइटी ने भाग लियाI अभिलाषा एड सोसाइटी विगत एक दशक से ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत इस संस्थान के द्वारा संचालित “अभिलाषा सम्बलन योजना” के माध्यम से विधिक साक्षरता, सामाजिक सरोकार, शिक्षा जागृति, पर्यावरण संबलन, निर्धन एवं असहाय सहायतार्थ और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओ के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रमो का आयोजन समय – समय पर किया जाता हैI

WhatsApp Image 2024 04 24 at 15.22.23

संयुक्त रूप से रैली गली मोहल्लों से निकाली गई एवं आमजन से मतदान में अपनी भागीदारी निर्वाह करने की अपील की गईI इस अवसर पर मतदान और बाल –विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई साथ ही अभिलाषा एड सोसाइटी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर सतरंगी सप्ताह के तहत मतदान जागरूकता एवं बाल –विवाह रोकथाम अभियान कार्यक्रम के तहत बाल प्रतियोगिता मेले का आयोजन किया गया जिसके तहत मेहंदी रचाना, रंगोली, सामान्य ज्ञान, चित्रकला, नृत्य, गुब्बारा फोड़, कब्बडी, म्यूजिक चेअर, लेमन रेस, कविता-पाठ, वाद- विवाद एवं मतदान जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता मेला आयोजित किया गयाI

WhatsApp Image 2024 04 24 at 15.22.23 1

गोपाल देवड़ा मतदान जागरूकता लिटरेशी कार्यक्रम (आई ई सी) प्रभारी ने बताया कि दुनिया का कोई भी लोकतान्त्रिक देश हो, सभी में एक समानता है और वो ये की वहां प्रजा ही सब कुछ होती है वही सही मायने में राजा होती है , लोकतंत्र में राजशाही का कोई स्थान नही है, एक लोकतंत्र से चलने वाले देश के लिए मतदान उसकी सबसे बड़ी शक्ति होती है मतदान ही देश की दशा एवं दिशा तय करता है अत: हमे मतदान का महत्व समझने की आवश्यकता हैI
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में संस्थान जिला प्रभारी शेषमल रांगी, महेंद्र सिंह –संस्थाप्रधान, अविनाश राठौड़, मनोहर कुमार पशुधन सहायक, मोहनलाल मीणा,नकलंग सिंह राणावत, विकाश कुमार, महेंद्र कुमार,मौफत कुमार, श्रीमती उर्मिलाकंवर अन्य स्टाफ एवं बालक बालिकाओ के अभिभावक और गणमान्य नागरिक एवं प्रबुधजन उपस्थित रहे।


यह भी पढ़े 

शाहपुरा शहर में पुलिस जवानों ने निकाला फ्लेग मार्च, SDM व डिप्टी POLICE ने भयमुक्त मतदान करने का दिया संदेश

मल्टी-सेक्टोरल स्टेट लेवल टास्क फोर्स की बैठक, लू-तापघात से बचाव के लिए विभाग बनायेंगे एक्शन प्लान

अजमेर की महत्वपूर्ण खबरें- सांख्यिकी विभाग का हुआ निरीक्षण-लोकसभा आम चुनाव-2024 अन्तिम 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू

द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से थमेगा प्रचार-प्रसार

जेएलएन हॉस्पिटल का राष्ट्रीय स्तर के क्विज में रहा द्वितीय स्थान


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button