देवली कंला / रायपुर
झुंठा ब्यावर / रायपुर -देवली कला कुछ करने की लगन हो तो,मुश्किल काम भी आसान हो जाता है। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है पाली जिले के देवली कला की नीतू गोस्वामी ने, जिन्होंने 12वी बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा के 12 वीं कला संकाय के परिणाम में प्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नीतू ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता गुणेश गिरी खेती एव माँ रेखा देवी चक्की चलाकर आजीविका चलाते हैं। वही हाल ही में शिक्षिका बनी बड़ी बहन रिंकू गोस्वामी इसकी प्रेरणा स्रोत है परिवार में चार बहने एव एक भाई है छात्रा नीतू ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा के आशीर्वाद,स्कूल के गुरुजनों एव संस्था प्रिंसिपल घेवरलाल ग्रोवर मेघवाल एवं गांव में माड़ी देवी रायचन्द चेरिटेबल ट्रस्ट द्रारा संचालित निशुल्क लाइब्रेरी को दिया है। नीतू ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चुकी हैं। और जिला कलेक्टर द्रारा हवाई यात्रा की एव पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिल चुकी है, इनका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाना है।
ग्रामीणों ने किया स्वागत
नीतू के परिणाम की जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली तो गांव के आत्मप्रकाश चौहान, गणेशराम मादावत,चिमनलाल सिरवी,बाबु कुरैशी, रशीद मोहम्मद कुरैशी,दिलीप चौहान,रूपाराम राठौड़, रामेश्वरलाल चौहान,धर्मवीर चौधरी, नेमीचंद देवासी एवं धर्मीचंद प्रजापति ग्रामीणों ने हार्दिक आभार जताया।
Some truly marvellous work on behalf of the owner of this web site, perfectly great content material.