आदिवासियों के अधिकार का हनन हुआ़ तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा – मीना हेंब्रम

- टुण्डी
कुर्मी समाज को आदिवासी जनजाति में शामिल करने के विरोध में टुण्डी में विरोध मार्च का आयोजन
अगर आदिवासियों के अधिकारों का हनन हुआ़ तो आदिवासी समाज इसका कड़ा विरोध करेगा। उक्त बातें आज़ रविवार को जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम ने आदिवासी जूमिद मंच मनियांडीह के बैनर तले आदिवासी समाज द्वारा हरवे हथियार से लैस होकर आज़ विरोध मार्च निकाला जिसका नेतृत्व मीना हेंब्रम ने किया विरोध मार्च का जत्था मनियांडीह से चलकर पोखरिया शिबू आश्रम पहुंचे जहां गुरु जी एवं आदिवासी नेता श्यामलाल मुर्मू की समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया और इसके साथ ही आन्दोलन की शंखनाद ऐलान किया। सभी आदिवासी समुदाय ने कड़े शब्दों के साथ नारा बुलंद करते हुए कहा कि आदिवासी एकता जिन्दाबाद , आदिवासी के खिलाफ साजिश बंद करो, आदिवासी से जो टकराएगा चूर चूर हो जायेगा आदि नारों से पूरा क्षेत्र यह गूंजायमान हो गया।


विरोध मार्च में अच्छी खासी आदिवासी महिलाओं की भागीदारी देखीं गई। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम, मांझी हडा़म लखन बास्की,वीरालाल बास्की,अनिल चौड़े, मुन्नीलाल बास्की, बिनोद मुर्मू, मुन्नीलाल हांसदा, सुशील बास्की,सुनील बास्की,हीरामुनी हांसदा समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।













