उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्माटांड़ जमीन की मापी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न

टुण्डी—दीपक पाण्डेय। चिरप्रतीक्षित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्माटांड की जमीन जिसका खाता नं 120 प्लांट नं 813, 815 रकवा 1.99 डीसमील की मापी टुण्डी अंचलाधिकारी के आदेश पर सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज़ सोमवार सरकारी अमीन के द्वारा किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्व में भी इस जमीन को लेकर पंचायत के सभी गणमान्यों ने जमीन की मापी का कार्य किया था फिर उस मापी की मान्यता स्वीकार नहीं किया गया था आज़ सोमवार को जिला परिषद प्रतिनिधि गुरुचरण बास्की, मुखिया प्रतिनिधि निमाई चन्द्र सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरकारी अमीन से मापी का कार्य किया गया इसी बीच कुछ लोगों को इस मापी कार्य उचित नहीं लगा तो बीच में तू-तू मैं-मैं होने का समाचार है फिर सभी जनप्रतिनिधियों की सलाह पर मापी के बाद जे सी बी मशीन से चिन्हित कर दिया गया।
मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि गुरूचरण बास्की, मुखिया प्रतिनिधि निमाई चन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार सिंह, समाजसेवी डॉ अनवर अंसारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भोला नाथ महतो, वार्ड सदस्य हफीजुल अंसारी, कांग्रेस नेता इलियास अंसारी, सुखलाल हांसदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।