जंगल में अज्ञात महिला का नग्न और सड़ी-गली अवस्था में शव बरामद, इलाके में सनसनी

टुंडी / धनबाद। टुंडी थाना क्षेत्र के गादी टुंडी जंगल में एक अज्ञात महिला का नग्न और सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव टुंडी-गोविंदपुर मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर जंगल में पाया गया। मृतका की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।
इस संबंध में टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि मृतक महिला विक्षिप्त थी और गादी टुंडी के पास स्थित यात्री शेड में रहती थी। वह आसपास के लोगों से मिलने वाले भोजन पर निर्भर थी। घटनास्थल पर मृतका के कपड़े और कंबल अस्त-व्यस्त स्थिति में मिले हैं।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। टुंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद भेज दिया है। इस घटना को लेकर टुंडी थाना में एक यूडी केस दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।