मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशा मुक्ति पर UCEEO स्तर की प्रतियोगिताएं डीएमबी हाई सेकेण्डरी स्कूल सादड़ी में आयोजित

सादड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आज, 20 जनवरी 2025, को मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशा मुक्ति विषय पर UCEEO स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किए गए। निबंध प्रतियोगिता में निरंजन प्रजापत प्रथम स्थान पर रहे, जबकि भाषण में सुश्री अरुणा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में महेन्द्र देवासी प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में UCEEO-I छगनलाल भाटी, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता गोस्वामी, उपप्राचार्य मीठालाल बोराणा, व्याख्याता कानाराम सोलंकी, महेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र सिंह भारी, हेमन्त कुमार गर्ग और प्रकाश मेवाड़ा (मंच संचालक) सहित अन्य शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।