Short News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दोबारा होगा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर, पेपर सेटर के खिलाफ होगी कार्यवाही

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा कॉमर्स में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय का प्रश्न-पत्र दोबारा आयोजित करवाया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की नई तिथि शीघ्र घोषित करेगा। प्रश्न-पत्र निर्माण में लापरवाही बरतने वाले पेपर सेटर के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

     बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार 22 मार्च को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा वाणिज्य वर्ग में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर था। जानकारी में आया है कि प्रश्न-पत्र बनाने वाले पेपर सेटर की लापरवाही से प्रश्न-पत्र पूर्व के वर्षों की भांति बन गया। बोर्ड प्रशासन ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 12वीं कॉमर्स के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर दोबारा कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि संबंधित पेपर सेटर के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

2 Comments

  1. Este site é realmente fantástico. Sempre que consigo acessar eu encontro coisas incríveis Você também vai querer acessar o nosso site e descobrir mais detalhes! informaçõesexclusivas. Venha saber mais agora! 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:07