Breaking NewsNational News

रामनवमी शोभायात्रा में सर्व हिन्दू समाज जुड़कर, पंच परिवर्तन को साकार करें : परमेश्वर जोशी

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली। विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने कहा कि रामनवमी शोभायात्रा से सामाजिक समरसता का भाव जगे, हर हिन्दू घर से, हर हिन्दू समाज से, शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर हम अपनी एकता एवं संगठन शक्ति का परिचय देवे। हिन्दू समाज में पंच परिवर्तन वर्तमान समय की आवश्यकता है जिसमे पहला परिवार के सदस्यों में संस्कार हो , संयुक्त परिवार बढे। दुसरा स्वयं देश हित मे कार्य करना और स्वदेशी अपनाओ, तीसरा पर्यावरण को हर हाल में बचाना है इसके लिए पेड़ लगाने है। चोथा सभी आपसी भेदभाव छोडकर हिन्दुत्व के नाम से एक जाजम पर बैठे। और पांचवां हर व्यक्ति को देश प्रेम की भावना रखनी चाहिए और देश हित मे ही कार्य करना चाहिए। इन पंच परिवर्तन को धारण कर हम परिवार समाज और राष्ट्र का हित कर सकते हैं। वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर रविवार को रामदेव रोड चादर वाला बालाजी स्थित अग्रेशन वाटिका में हिन्दू महोत्सव समिति के तत्वाधान में 36 कौम एवं हिन्दू संगठनों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

जिला प्रचार प्रमुख मनीष सैन ने बताया कि मुख्य अतिथि रामनवमी शोभायात्रा अध्य्क्ष शांतिलाल सिंघवी, विहिप प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत, कमल किशोर गोयल, सुनील गुप्ता, घनश्याम प्रजापत, भरत मेहरुता , रंगलाल जाट, द्वारा राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलन कर बैठक का श्री गणेश किया गया जिसमे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी को निकलने वाली विराट एवं भव्य शोभायात्रा में हिन्दू समाजों और संगठनों के द्वारा अलग-अलग झांकियां निकालने की रूपरेखा तय कर उसमे 36 कौम एवं समाज संगठनों की भागीदारी तय कि गई।

शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़े पर बैठकर भगवान राम की ध्वजा लेकर दो घुड़सवार चलेंगे उसके पिछे बैंड, घोष, गैर नृत्य और आर्य वीर दल द्वारा शस्त्र व शक्ति प्रदर्शन आदि शामिल होंगे। बैठक में 36 कौम के हर समाज और संस्था संगठन के प्रतिनिधियों जिसमें 90 समाज संगठनों के लगभग 800 हिन्दूओं ने अपनी सहभागिता निभाई । बजरंग दल राजस्थान के क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने रामनवमी शोभायात्रा की प्रस्तावना पर अपने विचार रखे। आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार एवं विभिन्न समाजो के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए 6 अप्रैल को निकलने वाली रामनवमी शोभा यात्रा मैं अधिक से अधिक संख्या की भागीदारी निभाने का संकल्प लिया । मातृशक्ति की उपस्थिति गर्व करने योग्य थी जिसमे महिला संगठनों ने भी सर्वाधिक संख्या शोभायात्रा में आने का संकल्प लिया ।

बैठक के पश्चात सकल हिन्दू समाज के लोगों ने साथ बैठकर भोजन करके सामाजिक समरसता एवं हिन्दू एकता का संदेश दिया । रामनवमी शोभायात्रा 2025 का अध्य्क्ष शांतिलाल सिंघवी को बनाया गया । कार्यक्रम के अंत में जिला उपाध्यक्ष रंगलाल जाट के द्वारा पधारे हुए सभी समाज बंधुओ को धन्यवाद अर्पित किया गया ।

कार्यक्रम में अनिल चौहान,भीमराज चौधरी, आनंद स्वरूप गुप्ता, बाबुलाल कुमावत, रामसुख पायक , प्रवीण सोनी, देवीसिंह, प्रवीण परिहार, श्रवण भिलवारा, महेश वैष्णव, रविन्द्र चौहान, केलाश कुमावत, हरीश सोनी, गौरव शर्मा, दीपक सोनी, हरीश पांडे, दिलीप परिहार, विजयराज आर्य मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहने, आर्य समाज की युवा शाखा आर्य वीर दल के सभी पदाधिकारी, सर्व हिन्दू समाजो के प्रमुख समाज बंधु प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे । मंच संचालन रामसुख पायक व मनीष सेन ने किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button