उदलियावास वार्ड संख्या 2 में शिक्षा विभाग द्वारा हाउसहोल्ड सर्वे शुरू

- उदलियावास
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा वार्ड संख्या 2, उदलियावास में हाउसहोल्ड सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा से जोड़ना और अभिभावकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है।
पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल ने जानकारी दी कि मंगलवार को यह सर्वे अभियान शुरू किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत राजकीय विद्यालयों में नामांकित कराना है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए और ड्रॉपआउट की संख्या कम हो।
सर्वे कार्य वरिष्ठ अध्यापक सुरेश दास रामावत द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से संपर्क कर शिक्षा का महत्व समझाने और सरकारी स्कूलों में मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी।
इस सर्वे के साथ-साथ नव भारत साक्षरता कार्यक्रम – उल्लास के तहत उन ग्रामीणों का भी सर्वे किया जा रहा है जो 15 वर्ष से अधिक आयु के हैं और किसी कारणवश कभी विद्यालय नहीं जा सके। ऐसे लोगों को बुनियादी शिक्षा, संख्या ज्ञान, और अंक ज्ञान देकर उन्हें साक्षर बनाया जाएगा ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
शिक्षा विभाग का यह प्रयास हर घर तक शिक्षा पहुँचाने और जन-जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।