Education & CareerNews

खोखरा गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अचलदास जलवानिया ने प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाला


GOPAL SINGH KHOKHARA
REPORTER
MOBILEGMAIL

सोजत (खोखरा)।    निकटवर्ती खोखरा गाँव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक गरिमामय समारोह के अवसर पर नवनियुक्त प्रधानाचार्य अचलदास जलवानिया ने विधिवत रूप से प्रधानाचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, ग्रामवासी तथा विभिन्न गणमान्यजन उपस्थित रहे।

अचलदास जलवानिया को कर्मशील, नेक, निर्भीक, सरल स्वभाव के धनी तथा विद्यार्थियों के हित में सदैव चिंतनशील व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है। कार्यभार ग्रहण करते समय अपने संबोधन में उन्होंने कहा,

“मैं संस्था प्रधान अवश्य हूं, लेकिन मेरे लिए यह संस्था ही प्रधान है। मैं विद्यालय और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। बच्चों की शिक्षा, खेलकूद या अन्य किसी गतिविधि में कोई भी कमी नहीं आने दूंगा। मेरी प्राथमिकता विद्यालय की समग्र उन्नति रहेगी।”

कार्यभार ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार, वीरम राम दरठ तथा पारसमल प्रजापति को ससम्मान विदाई दी गई।

Img 20250415 wa0049

इन तीनों शिक्षकों का विद्यालय में योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। राजेन्द्र कुमार और वीरम राम दरठ ने अपने कार्यकाल के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई एवं शैक्षणिक अनुशासन में विशेष भूमिका निभाई। वहीं पारसमल प्रजापति ने भी विद्यालय की प्रगति में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

समारोह के आयोजन में किशन सिंह जेतावत एवं ओम महाराज का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से –

शंकर लाल, चुन्नीलाल सिरवी, जितेन्द्र टांक, कमर हुसेन शेख, अशोक कुमार, अर्जुन लाल जाट, महेंद्र माली, अंजू गुप्ता, और रेखा मेघवाल सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

इस समारोह ने न केवल एक नई शुरुआत को चिन्हित किया, बल्कि पूर्व प्रधानाचार्यों के कार्यों को भी भावभीनी विदाई के साथ स्मरणीय बना दिया। विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की कि अचलदास जलवानिया के नेतृत्व में विद्यालय शिक्षा, संस्कार और संस्कृति के क्षेत्र में और अधिक ऊंचाइयों को छुएगा।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:26